​बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर 'पलटू राम' मोड पर, BJP संग बना रहे सरकार!​

Ravi Vaish

Jan 28, 2024

​बिहार में एक बार फिर सियासी उठापटक​

बिहार में एक बार फिर सियासी उठापटक (Bihar Political Crisis) दिख रही है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख से यही साफ दिख रहा है

Credit: Social-Media

​नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी!​

कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर पलटी मारने वाले हैं यानी वो बिहार में दोबारा से बीजेपी संग गठबंधन कर सकते हैं

Credit: Social-Media

​'बिहार में बहार है-नीतीश कुमार है...'​

एक नारा बड़ा मशहूर है, 'बिहार में बहार है-नीतीश कुमार है...' चाहें बीजेपी हो या फिर लालू की आरजेडी, नीतीश में कुछ तो ऐसा है कि सीएम की कुर्सी पर वो काबिज रहते हैं

Credit: Social-Media

​नीतीश के लिए ये नई बात नहीं​

बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का ये रुख कोई नई बात नहीं है नीतीश पहले भी ऐसा कर चुके हैं

Credit: Social-Media

​असहज साझा गठबंधन​

बताते हैं कि साल 2022 से असहज गठबंधन साझा करने वाले JDU और RJD के बीच तनाव पिछले कुछ समय से बढ़ रहा था

Credit: Social-Media

​'पलटू राम' उपनाम​

नीतीश कुमार ने अपने गठबंधन सहयोगियों को बार-बार बदलने के लिए अपने विरोधियों से 'पलटू राम' उपनाम प्राप्त किया है

Credit: Social-Media

​कभी कुर्सी कुमार तो तो कभी मौसम वैज्ञानिक​

नीतीश कुमार को कभी पलटू राम, तो कभी कुर्सी कुमार तो कभी मौसम वैज्ञानिक के नाम से बुलाया गया

Credit: Social-Media

​अतीत में कई यू-टर्न लिए हैं​

नीतीश ने अतीत में कई यू-टर्न लिए हैं, 2013 में कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिलाया, 2020 में एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री बने

Credit: Social-Media

​फिर बीजेपी से नाता तोड़ा​

करीब 2 साल बाद उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और 2022 में आरजेडी और कांग्रेस संग सरकार बनाई, अब इस गठबंधन के भी टूटने के आसार हैं

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ayodhya:'रामलला' की मूर्ति51 इंच की ही क्यों बनाई गई? जान लीजिए वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें