Feb 6, 2023
बिहार की कहानी अजीब है, यहां न तो पुल सुरक्षित हैं न मोबाइल टावर, न इंजन और न ही पटरी
Credit: iStock
यहां के चोरों की जिस चीज पर नजर पड़ती है वही गायब हो जाता है।
Credit: iStock
इस बार चोरों ने रेलवे की दो किलोमीटर लंबी पटरी को ही उखाड़ कर बेच दिया है
Credit: iStock
यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है। जहां पर सालों पहले ये पटरी बिछाई गई थी।
Credit: indiarailinfo
समस्तीपुर रेलमंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए सालों पहले पूर्व मध्य रेलवे ने लाइन बिछाई थी।
Credit: iStock
चीनी मिल के बंद हो जाने के बाद इस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी बंद हो चुकी थी
Credit: iStock
इस रेल लाइन को स्क्रैप के रूप में ऑक्शन किया जाना था, जिसके पैसे सरकारी खजाने में जाने थे
Credit: iStock
चोरों को इसकी भनक लग गई। उसने कर्मचारियों से मिलीभगत की और पटरी उखाड़ ले गए
Credit: Timesnow Hindi
रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स