Jan 15, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितनी मेहनत खुद करते हैं, उतनी ही बीजेपी (अपनी पार्टी) के नेताओं से कराते रहे हैं।
Credit: IANS
मौजूदा भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से वह शुरुआती दिनों (जब महामंत्री हुआ करते थे) में वह खूब मेहनत कराते थे।
Credit: IANS
मोदी ने उनसे तब एक बार दो टूक कहा था कि "मैं तुमको दुबला कर के छोड़ूंगा।" यह बात नड्डा ने एक इंटरव्यू में बताई।
Credit: IANS
इंडिया टीवी के आप की अदालत कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि मोदी तब भी उतने ही तेज-तर्रार और आइडिया देने वाले नेता थे।
Credit: IANS
बकौल नड्डा, "मैं तो यह कहता हूं कि हमारी जहां सोच खत्म हो जाती है, वहां से नरेंद्र मोदी सोचना चालू करते हैं।"
Credit: IANS
बीजेपी अध्यक्ष के मुताबिक, वह भी एक दौर था, जब संगठन के काम के लिए दोनों (मोदी-जेपी) स्कूटर पर साथ घूमते थे।
Credit: IANS
नड्डा अब भले ही बीजेपी में बाजी पलटने वालों में गिने जाते हों और खांटी राजनीतिज्ञ हों, पर कभी उनकी खेल में खूब रुचि हुआ करती थी।
Credit: IANS
स्कूल के दिनों में स्विमिंग पूल या फिर खेल के मैदान में मिला करते थे, जबकि कॉलेज के दिनों में वह स्टूडेंट पॉलिटिक्स में एक्टिव थे।
Credit: IANS
वैसे, नड्डा का अंदाज तब थोड़ा आक्रामक था। उन्होंने एक बार सोफा के साथ वाइस चांसलर की कुर्सी उठवा दी थी और उन्हें छात्रों के बीच उन्हें ले पहुंचे थे।
Credit: IANS
विवादों से दूर रहने वाले दुनिया की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीति में गलत रास्ते को ठीक करने के लिए आए।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More