Sep 13, 2023
समधिन सुधा मूर्ति संग 'स्वामी' की शरण में पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के मम्मी-डैडी
Ravi Vaish
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बाद अब उनके मां-पिता और सास पहुंचे आंधप्रदेश के मठ
Credit: You-Tube
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के माता-पिता आंध्र प्रदेश के श्री राघवेंद्र स्वामी मठ मंदिर पहुंचे
Credit: You-Tube
Hindi Diwas 2023
उनके साथ इन्फोसिस की सुधा मूर्ति भी थीं और उन्होंने एक साथ श्री रायरू के दर्शन किए
Credit: You-Tube
अक्षता मूर्ति की मां और सुनक की सास सुधा मूर्ति और सुनक के मां-पिताजी पहुंचे मंदिर
Credit: You-Tube
मंदिर में ऋषि सुनक के पिता यशवीर और मां उषा सुनक और सास सुधा मूर्ति ने प्रार्थना की
Credit: You-Tube
मंदिर के पुजारियों द्वारा उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया गया
Credit: You-Tube
परम पावन श्री स्वामीजी ने उन्हें वस्त्रम, फला मंत्राक्षते के साथ आशीर्वाद दिया
Credit: You-Tube
परम पावन श्री स्वामीजी ने श्री रायरू के पवित्र प्रसाद को पीएम सुनक को देने के लिए सौंपा
Credit: You-Tube
यह सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति द्वारा अक्षरधाम मंदिर में प्रार्थना के बाद सामने आया है
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Next: इस पार्टी के 2 सांसद और दोनों अरबपति, यहां के MP सबसे अमीर
Find out More