भारत में समुद्र के नीचे दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, स्पीड वंदे भारत से दोगुनी

शिशुपाल कुमार

Feb 25, 2024

भारत में साल 2026 में बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी

Credit: BCCL

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन पानी के अंदर भी चलेगी

Credit: canva

मुंबई अहमदाबाद रूट पर जो बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बन रहा है, उसमें कई किलोमीटर ऐसा है

Credit: Twitter

जहां बुलेट ट्रेन समुद्र के अंदर पानी के बीच में से दौड़ेगी

Credit: BCCL

भारत में समुद्र के अंदर 7 किलोमीटर लंबी सुरंग बन रही है, जहां से बुलेट ट्रेन गुजरेगी

Credit: Twitter

समुद्र तल से इसकी गहराई दस मंजिला (56 मीटर) है। जबकि टनल की चौड़ाई 13.9 मीटर है

Credit: BCCL

जिससे दो हाई स्पीड रेल लाइनों (अप-डाउन) का निर्माण किया जा सकेगा

Credit: canva

समुद्र के नीचे बनने वाली टनल में बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौडे़गी

Credit: BCCL

मतलब वंदे भारत की टॉप स्पीड 160 KM प्रति घंटे से दोगुना स्पीड से बुलेट ट्रेन चलेगी

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत की 10 महान महिला वैज्ञानिक, जिन्होंने दुनिया में मनवाया अपना लोहा

ऐसी और स्टोरीज देखें