Jul 28, 2023

​​चौधरी चरण सिंह देश के ऐसे प्रधानमंत्री, जो कभी संसद गए ही नहीं​

Ramanuj Singh

इमरजेंसी के बाद इंदिरा हारीं, मोरारजी देसाई की बनी सरकार

इमरजेंसी के बाद हुए चुनाव में जब इंदिरा गांधी हारीं और केंद्र में मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार बनी।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

चौधरी चरण सिंह उप-प्रधानमंत्री बने

​चौधरी चरण सिंह को मोरारजी देसाई सरकार में गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बनाया गया।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

आपसी कलह से मोरारजी देसाई की सरकार गिर गई​

जनता पार्टी की आपसी कलह के कारण मोरारजी देसाई की सरकार गिर गई।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

कांग्रेस और CPI के समर्थन से चौधरी चरण सिंह ने PM पद की ली शपथ

मोरारजी देसाई की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस और सीपीआई के समर्थन से चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

बहुमत साबित करने से पहले ही इंदिरा गांधी ने समर्थन ले लिया वापस

राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने उन्हें बहुमत साबित करने का समय दिया पर कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी ने पहले ही अपने समर्थन वापस ले लिया।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

बहुमत साबित करने से पहले चौधरी चरण सिंह को PM पद से देना पड़ा इस्तीफा

इस प्रकार संसद का एक बार भी सामना किए बिना चौधरी चरण सिंह को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

मात्र 5 महीने ही ​प्रधानमंत्री रह पाए थे चौधरी चरण सिंह​

चौधरी चरण सिंह केवल 5 महीने और कुछ दिन ही देश के प्रधानमंत्री रह पाए थे

Credit: commons-wikimedia/BCCL

पीएम को तौर पर एक दिन भी संसद नहीं जा पाए चौधरी चरण सिंह

चरण सिंह ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने संसद का एक बार भी सामना किए बिना ही इस्तीफा दे दिया।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

पश्चिमी यूपी के नूरपुर गांव में हुआ था जन्म

चौधरी चरण सिंह का जन्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नूरपुर गांव में हुआ था। वे किसान नेता थे।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

Thanks For Reading!

Next: महाभारत काल में थे कितने जनपद, कहां तक फैला था शासन