Jul 11, 2023

छत्रपति शिवाजी कहलाते थे 'माउंटेन रैट', ये हुनर था कमाल का

Ravi Vaish

​छत्रपति शिवाजी के नाम से मशहूर​

शिवाजी का पूरा नाम शिवाजी राजे भोंसले था लेकिन वो 'छत्रपति शिवाजी' के नाम से मशहूर हुए

Credit: Facebook

​मराठा साम्राज्य के स्थापक​

छत्रपति शिवाजी का जन्म पश्चिम भारत के मराठा में हुआ था तथा ये मराठा साम्राज्य के स्थापक थे

Credit: Facebook

​व्यक्तित्व में उनकी मां का असर​

शिवाजी के व्यक्तित्व में उनकी मां का असर सबसे ज्यादा दिखाई देता है इसलिए लोग मां जीजाबाई का भी स्मरण करते हैं

Credit: Facebook

अहमदनगर नहीं 'अहिल्या बाई'

​एक अच्छे कूटनीतिज्ञ भी​

शिवाजी महाराज एक अच्छे सेनानायक के साथ एक अच्छे कूटनीतिज्ञ भी थे

Credit: Facebook

​युद्धों को सीधे लड़ने के बजाय​

बताते हैं कि उन्होंने कई युद्धों को सीधे लड़ने के बजाय बच निकलने को प्राथमिकता दी थी ये उनकी कूटनीति थी

Credit: Facebook

​'गुरिल्ला युद्ध' का जनक​

शिवाजी को 'गुरिल्ला युद्ध' का जनक माना जाता था और वो इसमें बेहद माहिर थे

Credit: Facebook

​माउंटेन रैट​

शिवाजी को माउंटेन रैट भी कहकर पुकारा जाता था, क्योंकि वह अपने क्षेत्र को बहुत अच्छी तरह से जानते थे

Credit: Facebook

​और गायब हो जाते थे​

शिवाजी महाराज कहीं से कहीं निकल कर अचानक ही हमला कर देते थे और गायब हो जाते थे

Credit: Facebook

​शिवाजी जबरन धर्मांतरण के सख्त खिलाफ​

शिवाजी जबरन धर्मांतरण के सख्त खिलाफ थे उनकी सेना में कई ऐसे मुस्लिम योद्धा थे जो बड़े पद पर मौजूद थे

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: जेल में यूं मन बहलाता था दाऊद इब्राहिम, खेलता था फुटबॉल