Dec 15, 2022

BY: ललित राय

आपके किडनी, लिवर और हार्ट पर चीन की नजर !

एम्स दिल्ली पर चीन का सायबर अटैक

23 नवंबर को सर्वर हैक होने से AIIMS का कामकाज ठप हो गया था..कई दिनों तक मरीज बहुत परेशान हुए थे, OPD से लेकर ऑपरेशन तक सभी काम अटक गये थे।

Credit: iStock

चीन ने मरीजों की जानकारी चुराई

अब खुलासा हुआ है कि ये बहुत बड़ा साइबर अटैक था जिसमें चीन का हाथ है यानी चीन में बैठे हैकर ने दिल्ली के AIIMS अस्पताल के सर्वर की सुरक्षा को पहले हैक किया और फिर मरीजों से जुड़ी जानकारियों को चुरा लिया।

Credit: iStock

एम्स सायबर अटैक की हुई जांच

दिल्ली पुलिस ने सर्वर हैक के मामले में एक FIR दर्ज की है जिसके मुताबिक सर्वर की हैकिंग चीन और हॉन्गकॉन्ग से की गई थी...

Credit: iStock

इस साइट को 6 हजार बार हैक की कोशिश

चीन के हैकर ने इस घटना के 7 दिन बाद यानी 30 नवबंर को Indian Council of Medical Research यानी ICMR की वेबसाइट को 24 घंटे के अंदर 6 हज़ार बार हैक करने की कोशिश की थी। हैकर ने AIIMS के 100 सर्वर्स में 5 सर्वर को हैकर से चंगुल से छुड़ा लिया है।

Credit: iStock

हॉर्ट पर चीन की नजर !

चीन को इस बात से दिक्कत होती है कि भारत मेडिकल टूरिज्म के बिजनेस में आगे क्यों बढ़ रहा है। दिल्ली एम्स में हर साल लाखों लोग दिल की बीमारी का इलाज कराने आते हैं।

Credit: iStock

चीन के निशाने पर किडनी

अगर दिल्ली एम्स की बात करें तो लाखों की संख्या में ना सिर्फ मरीज किडनी के इलाज के लिए आते हैं बल्कि बड़ी संख्या में ट्रांसप्लांट भी होता है। हैंकिंग के जरिए मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन के साथ साथ दूसरी जानकारियां चीन के लिये मददगार हो सकती है।

Credit: iStock

लिवर पर भी नजर

अंग प्रत्यारोपण का दिल्ली एम्स बड़ा सेंटर है, यहां पर लीवर से संबंधित बीमारियों का इलाज होता है। सायबर अटैक के जरिए डेटा बैंक में सेंध लगाकर महत्वूपूर्ण जानकारी चीन हासिल कर सकता है जिसे वो अपने शोध कार्यों में इस्तेमाल कर सकता है।

Credit: iStock

भारत के मेडिकल सिस्टम पर चीन की नजर

मेडिकल टूरिज्म के लिए भारत को जाना जाता है। दुनिया के अलग अलग मुल्कों के लिए लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। चीन को लगता है कि भारत की आर्थिक तरक्की को रोकने के लिए मेडिकल सेक्टर को नुकसान पहुंचाना जरूरी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAF : दुश्मन पर कहर बनकर टूटेंगे पूर्वी कमान के ये जंगी जहाज

ऐसी और स्टोरीज देखें