Sep 13, 2023
G20 सम्मेलन के बीच दिल्ली के पांच सितारा होटल ताज पैलेस में करीब 12 घंटे तक चीनी अधिकारियों ने खूब 'ड्रामा' किया।
Credit: Social-Media/PTI
दरअसल, चीन के शिष्टमंडल के साथ आए एक 'रहस्यमयी' बैग ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए। (इस बैग का फोटो प्रतीकात्मक है)
Credit: Social-Media/PTI
इस बैग की जांच को लेकर दोनों तरफ से करीब 12 घंटे तक गतिरोध बना रहा। चीनी शिष्टमंडल इस बैग की जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुआ।
Credit: Social-Media/PTI
जी-20 सम्मेलन में शरीक होने वाले मेहमानों को दिल्ली के अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई थी। होटल ताज पैलेस में चीनी शिष्टमंडल रुका था।
Credit: Social-Media/PTI
चीनी शिष्टमंडल के साथ एक बैग ऐसा भी था जिसका साइज सामान्य से काफी बड़ा था। बैग के इस बड़े आकार ने होटलकर्मियों और टीम का ध्यान खींचा।
Credit: Social-Media/PTI
लेकिन प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने इस बैग को जाने दिया। वरिष्ठ सुरक्षाकर्मियों ने आपस में सलाह-मशविरा किया और फिर बैग को स्कैनर में डालने की बात कही।
Credit: Social-Media/PTI
लेकिन चीनी शिष्टमंडल इस बैग को स्कैनर में डालने और इसकी जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसे लेकर दोनों पक्षों में गतिरोध पैदा हो गया।
Credit: Social-Media/PTI
सूत्रों का कहना है कि बैग की जांच को लेकर करीब 12 घंटे तक गतिरोध बना रहा। बाद में चीनी शिष्टमंडल अपना बैग दिल्ली दूतावास भेजने के लिए तैयार हुआ। 'ड्रामा' तो खत्म हुआ लेकिन रहस्य बरकरार रहा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Credit: Twitter
Credit: Social-Media/PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स