चीनी अधिकारियों का ताज पैलेस में 12 घंटे तक ड्रामा, रहस्य ही बना रहा सीक्रेट बैग

Amit Mandal

Sep 13, 2023

12 घंटे तक किया ड्रामा

G20 सम्मेलन के बीच दिल्ली के पांच सितारा होटल ताज पैलेस में करीब 12 घंटे तक चीनी अधिकारियों ने खूब 'ड्रामा' किया।

Credit: Social-Media/PTI

रहस्यमयी बैग

दरअसल, चीन के शिष्टमंडल के साथ आए एक 'रहस्यमयी' बैग ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए। (इस बैग का फोटो प्रतीकात्मक है)

Credit: Social-Media/PTI

जांच के लिए तैयार नहीं हुआ चीनी दल

इस बैग की जांच को लेकर दोनों तरफ से करीब 12 घंटे तक गतिरोध बना रहा। चीनी शिष्टमंडल इस बैग की जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुआ।

Credit: Social-Media/PTI

अलग-अलग होटलों में ठहरे थे विदेशी मेहमान

जी-20 सम्मेलन में शरीक होने वाले मेहमानों को दिल्ली के अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई थी। होटल ताज पैलेस में चीनी शिष्टमंडल रुका था।

Credit: Social-Media/PTI

बड़े साइज के बैग ने खींचा ध्यान

चीनी शिष्टमंडल के साथ एक बैग ऐसा भी था जिसका साइज सामान्य से काफी बड़ा था। बैग के इस बड़े आकार ने होटलकर्मियों और टीम का ध्यान खींचा।

Credit: Social-Media/PTI

बैग को स्कैनर में डालने को कहा गया

लेकिन प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने इस बैग को जाने दिया। वरिष्ठ सुरक्षाकर्मियों ने आपस में सलाह-मशविरा किया और फिर बैग को स्कैनर में डालने की बात कही।

Credit: Social-Media/PTI

नहीं माना चीनी शिष्टमंडल

लेकिन चीनी शिष्टमंडल इस बैग को स्कैनर में डालने और इसकी जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसे लेकर दोनों पक्षों में गतिरोध पैदा हो गया।

Credit: Social-Media/PTI

बना रहा बैग का रहस्य

सूत्रों का कहना है कि बैग की जांच को लेकर करीब 12 घंटे तक गतिरोध बना रहा। बाद में चीनी शिष्टमंडल अपना बैग दिल्ली दूतावास भेजने के लिए तैयार हुआ। 'ड्रामा' तो खत्म हुआ लेकिन रहस्य बरकरार रहा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Credit: Twitter

Taj palace 3

Credit: Social-Media/PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गाला डिनर या गाला नाइट्स बहुत सुना होगा, इसका मतलब भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें