Dec 22, 2023
शिमला से 500KM दूर वह इलाका, जहां -30 डिग्री पहुंच जाता है पारा
प्रांजुल श्रीवास्तवनया साल शुरू होने के साथ ही हाड़ कंपाने वाली सर्दियां भी शुरू हो गई हैं।
विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर में लोग ठंड के सितम से परेशान हैं।
यहां कई इलाकों में पारा माइनस में जा चुका है।
लेकिन क्या आपको भारत के सबसे ठंडे इलाके के बारे में पता है?
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में कई स्थानों पर पारा माइनस में चला जाता है।
यहां का काजा ऐसा इलाका है, जहां सर्दियों में पारा -30 डिग्री तक लुढ़क जाता है।
यह इलाका शिमला से 460 किमी दूर है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3650 मीटर है।
सर्दियों में यहां कई फीट बर्फ जम जाती है और जन-जीवन पूरी तरह ठप हो जाता है।
Thanks For Reading!
Next: 84 सालों के बराबर इस ग्रह पर होता है 1 साल, 17 घंटे का होता दिन
Find out More