Jan 23, 2023

राहुल गांधी को नहीं मिल रही अच्छी लड़की? शादी के सवाल पर कही यह बात

Medha Chawla

52 बरस के हैं राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 52 साल के हो चुके हैं, पर उन्होंने अभी शादी नहीं की है।

Credit: IANS

शादी करने का खूब मिलता है सुझाव

ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों में उनके मैरिटल स्टेटस की खूब बात होती है।

Credit: IANS

क्यों नहीं कर रहे हैं शादी?

हाल ही में शादी को लेकर जब उनसे सवाल हुआ तो वह बोले- सही लड़की मिलेगी तो कर लूंगा।

Credit: IANS

राजस्थान में दिया ताजा इंटरव्यू, खुल कर की बात

दरअसल, 'कर्ली टेल्स' की एडिटर-इन-चीफ कामिया जानी ने राजस्थान में उनका इंटरव्यू किया था।

Credit: IANS

डिनर के दौरान खूब की गप-शप

राहुल के साथ उन्होंने इस दौरान डिनर पर उनकी जिंदगी से जुड़े निजी मुद्दों पर खुलकर बात की।

Credit: IANS

दिया संकेत- नहीं मिल रही सही लड़की

शादी के सवाल दागा तो गांधी हल्की सी मुस्कान के साथ बोले, "जब सही लड़की आएगी, तब शादी कर लूंगा।"

Credit: IANS

लड़की के लिए क्या कोई चेकलिस्ट है?

यह पूछे जाने पर कि लड़की के लिए कोई चेकलिस्ट है? उन्होंने कहा- नहीं...बस प्यार करने वाली हो, जो बुद्धिमान हो।

Credit: IANS

'मुझे समस्या में डाल रही हैं आप'

हालांकि, शादी और लड़की से जुड़े इस सवाल पर उन्होंने जानी से यह भी कहा कि वह उन्हें समस्या में डाल रही हैं।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: 'चमत्कार' वाले बागेश्वर धाम सरकार ने बताया कि कब करेंगे शादी