Jun 3, 2023
COROMANDEL EXPRESS DERAILMENT: कटी लाशें-चिपकी बोगियां...खौफनाक मंजर
प्रांजुल श्रीवास्तवओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसा हो गया।
कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से चेन्नै सेंट्रल जा रही थी, इस दौरान जब ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर पहुंची तो उसकी मालगाड़ी से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद वहां पर एक दूसरी ट्रेन आ गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे टकरा गए। इसके बाद दोनों ट्रेनों के करीब 17 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
रेल हादसे में अब तक 233 लोग जान गंवा चुके हैं। करीब 900 लोग घायल हैं।
घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य देर रात से जारी है।
बोगियों के आपस में चिपक जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। बोगियों को काट-काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
NDRF, ODRAF और दमकल विभाग अब भी बोगी को काटने और लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
हादसे में घायलों को इलाज के लिए गोपालपुर, कांतापाडा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन हादसे के कारण करीब इस रूट से गुजरने वाली 92 और दूसरी ट्रेनों पर असर पड़ा है।
Thanks For Reading!
Next: मोदी सरकार के 9 साल, ये 'बड़े फैसले' जो बने गेमचेंजर
Find out More