इस हाईवे पर चलेगा बिना कर्मचारियों वाला देश का पहला टोल प्लाजा, इन 3 राज्यों का होगा सफर

Shashank Shekhar Mishra

Oct 20, 2024

हरियाणा में जल्द देश का पहला बिना बूथ के टोल प्लाजा शुरू होने जा रहा है।

Credit: Istock

एनएचएआई ने इसके लिए टोल की दरें भी तय कर दी हैं।

Credit: Istock

झिंझौली में बनने वाले इस टोल प्लाजा में टोल कलेक्शन करने का पूरा प्रोसेस ऑटोमेटिक होगा।

Credit: Istock

यहां सोनीपत से लेकर बवाना तक के 29 किमी के सफर को पूरा करने के लिए 65 रुपये चुकाने होंगे।

Credit: Istock

इस टोल पर ऐसे सेंसर लगाए जा रहे हैं जो फास्टैग से खुद ही टोल काट लेंगे।

Credit: Istock

इस टोल के शुरू होने से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब का सफर आसान हो जाएगा।

Credit: Istock

नया हाईवे बनने से सोनीपत से बवाना तक का सफर एक घंटा से घटकर सिर्फ 20 मिनट का रह जाएगा।

Credit: Istock

इस रास्ते से जाने वाले हाईवे पर कार, जीप और वैन के लिए 65 रुपये चुकाने होंगे।

Credit: Istock

वहीं मिनी बस, हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए 105 रुपये चुकाने होंगे।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां बनती है देश की पहली सेमी-हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन? कोई पढ़ाकू ही दे पायेगा जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें