Oct 16, 2023

इस गांव के आवारा कुत्ते हैं 'करोड़पति' और जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

Ravi Vaish

कुत्तों का इंसान से प्यार जगजाहिर है और लोग इन्हें बड़े प्यार से पालते हैं

Credit: Freepik

Dog Bite

​कुत्ते भी करोड़पति​

गुजरात के बनासकांठा जिले में कुशकल नाम के गांव में मान्‍यता और परंपराओं के चलते कुत्ते भी करोड़पति हैं

Credit: Freepik

​नवाबों का शासन था​

सालों पहले पालनपुर पर नवाबों का शासन था उस वक्त उन्होंने जमीन का कुछ हिस्सा ग्रामीणों दे दिया था

Credit: Freepik

​कुत्तों का कल्याण​

तब ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों के कल्याण के बारे में सोचकर 20 बीघा कृषि भूमि कुत्तों के लिए आवंटित कर दी थी

Credit: Freepik

​भूमि से होने वाली आय​

इस भूमि से होने वाली आय को भी कुत्तों पर ही खर्च किया जाता है ये परंपरा आज भी चली आ रही है

Credit: Freepik

​जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा​

यहां के कुत्तों के नाम करीब 20 बीघा जमीन है और इस जमीन की करीब कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है

Credit: Freepik

​आमदनी कुत्तों पर होती है खर्च​

इस जमीन की नीलामी कर किसानों को खेती के लिए दिया जाता है जिससे होने वाली आमदनी कुत्तों पर होती है खर्च

Credit: Freepik

​कुत्‍तों के खाने आदि का इंतजाम​

यहां पैदा होने वाले अनाज को बेचकर पूरी रकम कुत्तों के लिए रख ली जाती है, जिसे कुत्‍तों के खाने आदि का इंतजाम होता है

Credit: Freepik

​हलवा और लड्डू जैसी मिठाई​

कुत्तों को भरपूर दूध के साथ कई व्यंजन और हलवा और लड्डू जैसी मिठाई विशेष बर्तन में उंचे स्थान पर देते हैं

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फाइटर प्लेन के पायलट हरे रंग का जी-सूट ही क्यों पहनते हैं

ऐसी और स्टोरीज देखें