Jul 13, 2023
कभी कस्टम के अफसरों से थी दाऊद की दोस्ती, ये लोग हुआ करते थे 'असल बॉस'
अभिषेक गुप्ता
दाऊद इब्राहिम कुख्यात भारतीय गैंगस्टर, माफिया और ड्रग किंगपिन है।
Credit: iStock
मुंबई के डोंगरी के रहने वाला इब्राहिम लंबे समय से मोस्ट वॉन्टेड रहा है।
Credit: BCCL
1993 से फरारी काट रहे दाऊद की कभी कस्टम विभाग के अफसरों से दोस्ती थी।
Credit: iStock
यह खुलासा पत्रकार शीला भट्ट ने किया है, जिन्होंने उसका इंटरव्यू किया था।
Credit: BCCL
उन्होंने 'ANI' के पॉडकास्ट में दाऊद को लेकर कई रोचक बातें बताई हैं।
Credit: iStock
वह बोलीं- तब दाऊद के सारे बॉस मारवाड़ी, सिंधी और पंजाबी बिजनेसमैन थे।
Credit: BCCL
बकौल भट्ट, "उसकी दादागिरी और रियल एस्टेट में बहुत रुचि थी।"
Credit: iStock
उनके अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़ना उसकी सबसे बड़ी गलती थी।
Credit: BCCL
भट्ट ने तब दुबई में दाऊद का इंटरव्यू किया था, जिसका फोटो हाल ही में वायरल हुआ था।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा घर, अंबानी का 'Antilia' भी फीका!
ऐसी और स्टोरीज देखें