Nov 22, 2024
बहुत जल्द आप दिल्ली से कश्मीर तक सीधी ट्रेन से पहुंच सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रूट पर ट्रेनें जनवरी 2025 से चालू होंगी।
Credit: PTI
यह महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के पूरा होने का भी प्रतीक होगा।
Credit: PTI
परियोजना का अधिकांश काम पूरा हो चुका है, सुरंग टी-33 और रियासी-कटरा खंड सहित बाकी कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Credit: PTI
जनवरी 2025 में नई दिल्ली और बारामूला के बीच चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जनवरी, 2025 को करेंगे।
Credit: PTI
यह उत्तरी कश्मीर को देश की विशाल रेल नेटवर्क से जोड़ने के दशकों पुराने सपने की शुरुआत का प्रतीक होगा।
Credit: PTI
भारत की सबसे बड़ी परिवहन सुरंग, टी-49, जो 12.75 किमी लंबी है, सहित कुल 119 किमी. लंबी 38 सुरंगों के साथ यूएसबीआरएल परियोजना एक इंजीनियरिंग चमत्कार है।
Credit: PTI
इस परियोजना में 927 पुल भी शामिल हैं, जिनमें प्रसिद्ध चिनाब ब्रिज भी शामिल है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क रेलवे ब्रिज है।
Credit: PTI
नदी तल से 359 मीटर ऊपर खड़ा यह पुल ऊंचाई में एफिल टॉवर से 35 मीटर अधिक ऊंचा है।
Credit: PTI
260 किमी/घंटा की हवा की गति और सबसे मजबूत भूकंपों को सहन करने के लिए अत्याधुनिक सामग्रियों के साथ डिजाइन किया गया यह भारत की इंजीनियरिंग कौशल को दिखाता है।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स