दिल्ली मेट्रो की 'गोल्डन लाइन', चुटकियों में पहुंचेंगे IGI एयरपोर्ट

Ravi Vaish

Feb 27, 2025

​​दिल्ली मेट्रो ​​

दिल्ली मेट्रो का विस्तार तेजी के साथ हो रहा है DMRC भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सहूलियतों को देखते हुए इसपर काम कर रही है

Credit: canva_social media

​​दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन​​

दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन (Delhi Metro Golden Line) तुगलकाबाद से एरोसिटी तक जाने वाला कॉरिडोर है, गोल्डन लाइन दिल्ली मेट्रो की निर्माणाधीन रैपिड ट्रांजिट लाइन है

Credit: canva_social media

​​सिल्वर लाइन मेट्रो ​​

बता दें कि पहले गोल्डन लाइन को ही सिल्वर लाइन मेट्रो नेटवर्क (Delhi Metro Silver Line) के रूप में जाना जाता था

Credit: canva_social media

​​रंग कोड सिल्वर से बदलकर गोल्डन ​​


साल 2024 जनवरी में डीएमआरसी ने यात्रियों के लिए बेहतर दृश्यता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का रंग कोड सिल्वर से बदलकर गोल्डन किया था

Credit: canva_social media

You may also like

गुरिल्ला युद्ध में माहिर थे महाराणा प्रत...
वो एयरस्ट्राइक जब भारतीय वायुसेना ने पाक...

​​अधिकांश हिस्सा अंडरग्राउंड​​

इस लाइन का अधिकांश हिस्सा अंडरग्राउंड है, इस लाइन पर 11 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे और चार एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे

Credit: canva_social media

​​ दिल्ली मेट्रो फेज-4​​

दिल्ली मेट्रो की इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो फेज-4 परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है

Credit: canva_social media

​​IGI एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी​

गोल्डन लाइन मेट्रो मार्ग से साउथ दिल्ली, वसंत कुंज, इग्नू, महिपालपुर, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और अन्य क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी

Credit: canva_social media

​​मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है​​

इसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है, यह कॉरिडोर 23.6 किलोमीटर लंबा है, इस लाइन पर 15 स्टेशन होंगे, जिनमें से 11 भूमिगत और चार एलिवेटेड होंगे

Credit: canva_social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गुरिल्ला युद्ध में माहिर थे महाराणा प्रताप-शिवाजी, मुगलों की नाक में कर दिया था दम

ऐसी और स्टोरीज देखें