Feb 27, 2025
दिल्ली मेट्रो का विस्तार तेजी के साथ हो रहा है DMRC भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सहूलियतों को देखते हुए इसपर काम कर रही है
Credit: canva_social media
दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन (Delhi Metro Golden Line) तुगलकाबाद से एरोसिटी तक जाने वाला कॉरिडोर है, गोल्डन लाइन दिल्ली मेट्रो की निर्माणाधीन रैपिड ट्रांजिट लाइन है
Credit: canva_social media
बता दें कि पहले गोल्डन लाइन को ही सिल्वर लाइन मेट्रो नेटवर्क (Delhi Metro Silver Line) के रूप में जाना जाता था
Credit: canva_social media
साल 2024 जनवरी में डीएमआरसी ने यात्रियों के लिए बेहतर दृश्यता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का रंग कोड सिल्वर से बदलकर गोल्डन किया था
Credit: canva_social media
इस लाइन का अधिकांश हिस्सा अंडरग्राउंड है, इस लाइन पर 11 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे और चार एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे
Credit: canva_social media
दिल्ली मेट्रो की इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो फेज-4 परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है
Credit: canva_social media
गोल्डन लाइन मेट्रो मार्ग से साउथ दिल्ली, वसंत कुंज, इग्नू, महिपालपुर, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और अन्य क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी
Credit: canva_social media
इसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है, यह कॉरिडोर 23.6 किलोमीटर लंबा है, इस लाइन पर 15 स्टेशन होंगे, जिनमें से 11 भूमिगत और चार एलिवेटेड होंगे
Credit: canva_social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स