Nov 6, 2023

दुनिया के प्रदूषित शहरों में दिल्ली नंबर 1, जानें टॉप-10 में कौन-कौन

Amit Mandal

दिल्ली सबसे प्रदूषित

आईक्यू एयर के मुताबिक, इस वक्त दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। आइए जानते हैं दुनिया के 10 बडे़ प्रदूषित शहर कौन से हैं।

Credit: AP/PTI

प्रदूषण के मामले में नंबर वन पायदान पर दिल्ली है जहां AQI 429 पहुंच गया है। दिल्ली के कई इलाकों में यह इससे भी अधिक पहुंच चुका है।

Credit: PTI

दिल्ली सबसे प्रदूषित

दूसरे नंबर पर पड़ोसी पाकिस्तान का लाहौर शहर है, यहां AQI 378 है।

Credit: AP

तीसरे नंबर पर कोलकाता है जहां AQI 182 है।

Credit: AP

चौथे नंबर पर मुंबई है जिसका AQI 178 है

Credit: BCCL

पांचवें नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका है जिसका AQI 172 है।

Credit: AP

छठे नंबर पर पाकिस्तान का ही कराची शहर है जिसका AQI 168 है।

Credit: AP

सातवें नंबर पर चीन का शियांग है यहां का AQI 161 पर है।

Credit: AP

आठवें नंबर पर नेपाल की राजधानी काठमांडू है जिसका AQI 151 है

आठवें नंबर पर नेपाल की राजधानी काठमांडू है जिसका एक्यूआई 151 है।

Credit: AP

नौवें नंबर पर यूएई का दुबई है जहां AQI 124 पर है

Credit: AP

10वें नंबर पर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता है जिसका AQI 119 है

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जहर और विष में ये है बुनियादी अंतर, ऐसे समझें फर्क

ऐसी और स्टोरीज देखें