Jul 10, 2023
1857 के भारतीय विद्रोह में उनकी भूमिका के लिए भी उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है।
Credit: Social-Media-Wikipedia
बहादुर शाह को 1857 क्रांति के बाद दिल्ली के सिंहासन से हटाया गया था।
Credit: Social-Media-Wikipedia
बहादुर शाह को रंगून में निर्वासित किया गया था और वहीं उनकी मौत हो गई।
Credit: Social-Media-Wikipedia
इतिहासकारों के मुताबिक, इनके इतने बुरे दिन आए कि बहादुर शाह का एक पोता शाहजहांनाबाद की गलियों में भीख मांगता नजर आया था।
Credit: Social-Media-Wikipedia
इसका नाम मिर्जा नासिर-उल मुल्क था जिसने अंग्रेजों से बचने के बाद शाहजहानाबाद में अपनी बहन के साथ एक व्यापारी के घर में नौकरी कर ली थी।
Credit: Social-Media-Wikipedia
हालात इतने मुश्किल हो गए कि नासिर उल मुल्क एक पीर बाबा के रूप में लोगों से भीख मांगते थे।
Credit: Social-Media-Wikipedia
अंतिम मुगल सम्राट के वंशजों में से कई लोग कोलकाता और औरंगाबाद में बेहद गरीबी में रहते हैं। इनकी एक छोटी संख्या पाकिस्तान और म्यांमार में भी रहती है।
Credit: Social-Media-Wikipedia
बहादुर शाह जफर के वंशजों की एक छोटी संख्या पाकिस्तान और म्यांमार में भी रहती है।
Credit: Social-Media-Wikipedia
Thanks For Reading!
Find out More