Nov 25, 2023

राजघराने की वो विरासत, जहां जाता है हर IAS-IPS अफसर

अभिषेक गुप्ता

Credit: iStock

IND vs AUS Live Score

इस जगह के राजघराने की अपनी अलग ही विरासत रही है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उसी के तहत राजधानी दिल्ली में धौलपुर हाउस बना हुआ है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह इमारत साल 1920 में धौलपुर के राजपरिवार ने बनवाई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

धौलपुर हाउस तब उन लोगों का निवास स्थान हुआ करता था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, समय बदला और इस भवन की पहचान भी बदल गई।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कुंडलाकार भवन में अब केंद्रीय लोक सेवा आयोग का दफ्तर है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

IAS-IPS अफसरों का चयन इस बिल्डिंग में किया जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ऐसे में हर आईएएस-आईपीएस का यहां से कनेक्शन रहता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

याद के तौर पर वे इसी भवन के बाहर अपने फोटोज़ खिंचाते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लाखों युवक-युवतियां इसके साथ फोटो खिंचाने का सपना देखते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस का पुराना नाम? नहीं जानते होंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें