Jan 29, 2023
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क बना है जो चीतों के लिए बेहद प्रसिद्ध हो रहा है
Credit: pexels
2009 में कुनो वन्यजीव अभयारण्य को भी भारत में चीता के पुनर्वास (resettlement of cheetahs) के लिए एक संभावित स्थल के रूप में प्रस्तावित किया गया था
Credit: pexels
5 दिसंबर 2018 में राज्य सरकार ने वन्यजीव अभयारण्य की स्थिति को कुनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में बदल दिया
Credit: pexels
17 सितंबर 2022 को 4 से 6 साल की उम्र के पांच मादा और तीन नर चीते (Cheetahs) नामीबिया से कुनो नेशनल पार्क पहुंचे थे
Credit: pexels
कूनो नेशनल पार्क में 12 नए चीते आएंगे इससे पहले 17 सितंबर को नीमीबिया से 8 चीते लाए गए थे
Credit: pexels
बताया जा रहा है कि ये 12 चीते भी वहीं रहेंगे जहां नामीबिया से लाये गये आठ चीते इस साल 17 सितंबर से रह रहे हैं
Credit: pexels
दक्षिण अफ्रीका-भारत ने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 12 चीतों (Cheetahs) को स्थानांतरित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए
Credit: pexels
कहा जा रहा है कि आठ बाड़ों में एक-एक चीते को रखा जाएगा, जबकि दो बाड़ों में उन दो-दो चीतों को रखा जाएगा जो आपस में भाई हैं
Credit: pexels
गौर हो कि चीता एकमात्र बड़ा मांसाहारी है जो भारत से काफी हद तक समाप्त हो गया है, मुख्य रूप से अत्यधिक शिकार और निवास स्थान के नुकसान के कारण
Credit: pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स