Nov 30, 2022
आने वाले दिनों में भारत की ओर से अब तक की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किए जाने की संभावना है।
Credit: PTI
इन अटकलों का आधार भारत की ओर से दी गई एक एरिया वॉर्निंग है जोकि बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर क्षेत्र में जारी की गई है।
Credit: PTI
डीआरडीओ की ओर से किसी मिसाइल परीक्षण से पहले एरिया वॉर्निंग जारी होती है और इस मिसाइल परीक्षण के लिए 5400 से 6 हजार किलोमीटर की एरिया वॉर्निंग जारी की गई है।
Credit: PTI
यह एरिया वॉर्निंग अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी है जोकि 15 से 16 दिसंबर को मिसाइल टेस्ट से पहले जारी की गई है। इस दौरान यहां किसी भी विमान की उड़ान प्रतिबंधित होगी।
Credit: PTI
इस टेस्ट को लेकर अटकलें लग रही हैं कि यह अग्नि 6 या फिर पनडुब्बी से दागी जाने वाली के-5 का परीक्षण हो सकता है जोकि भारत की सबसे ज्यादा मारक मिसाइलें होंगी।
Credit: PTI
एरिया वॉर्निंग वाले 5400 किलोमीटर के इलाके में डीआरडीओ की ओर से मिसाइल उड़ान की ऊंचाई बढ़ाकर 10 हजार किलोमीटर तक रेंज का मिसाइल टेस्ट हो सकता है।
Credit: PTI
इस मिसाइल टेस्ट के लिए तय समय इसलिए भी खास है क्योंकि 16 दिसंबर के दिन से बांग्लादेश पर भारतीय सेना की जीत और पाकि���्तान के समर्पण का इतिहास जुड़ा है।
Credit: PTI
भारत का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ लगातार देश को मिसाइल तकनीक में अग्रणी बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
Credit: PTI
बीते दिनों के कुछ मिसाइल परीक्षणों की बात करें तो हाल में अग्नि 3, अग्नि प्राइम, ब्रम्होस, अस्त्र सहित कई मिसाइलों के परीक्षण डीआरडीओ की ओर से देखने को मिले हैं।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स