Dec 30, 2024

आपने शराब पी है या नहीं? यूं चुटकियों में पकड़े जायेंगे

Ravi Vaish

नए साल 2025 को लेकर सारी दुनिया उत्साहित

नए साल 2025 को लेकर सारी दुनिया उत्साहित है, लोग पार्टी मूड में आ गए हैं

Credit: canva_iStock

शराब का प्रयोग बहुत होता है

न्यू ईयर पर मस्ती और पार्टी में शामिल होने का चलन बढ़ता ही जा रहा है जिसमें शराब का प्रयोग बहुत होता है

Credit: canva_iStock

ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच

वहीं पुलिस विभाग भी शराब की ओवरडोज से बचाने के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन से इसकी जांच करने को तैयार है

Credit: canva_iStock

शराब पीने और उसके बाद गाड़ी चलाना गैरकानूनी

शराब पीने और उसके बाद गाड़ी चलाना गैरकानूनी है पकड़े जाने पर पुलिस जुर्माने से लेकर और भी कार्रवाई करती है

Credit: canva_iStock

ब्रेथ एनालाइजर के जरिए पता चल सकता है

किसी ने शराब पी रखी है और वह वाहन चला रहा है तो ब्रेथ एनालाइजर के जरिए उसका पता चल सकता है

Credit: canva_iStock

ब्लो करके अल्कोहल का पता लगाते हैं

ब्रेथ एनालाइजर में ब्लो करके अल्कोहल का पता लगाते हैं,अल्कोहल रक्त वहिकाओं के जरिए हमारे खून में मिल जाती है

Credit: canva_iStock

मुंह और नाक से बदबू आती है

और जब हम सांस छोड़ते हैं तो हमारे मुंह और नाक से बदबू आती है उससे शराब पिए व्यक्ति को ट्रेस करते हैं

Credit: canva_iStock

ब्लड में मौजूद शराब का पता लगता है

ऐसे में ब्रेथ एनालाइजर मुंह से निकलने वाली हवा से ब्लड में मौजूद शराब का पता लगाता है

Credit: canva_iStock

तीन तरह की लाइट्स होती हैं

अल्कोहल टेस्टिंग मशीन में तीन तरह की लाइट्स होती हैं- ग्रीन, येलो और रेड पर जरूरी नहीं है कि ब्रेथ एनालाइजर में लाइट्स हों

Credit: canva_iStock

येलो और रेड का मतलब होता है

ग्रीन लाइट का मतलब है कि आप वाहन चला सकते हैं, जबकि येलो और रेड का मतलब होता है कि आप नशे में हैं

Credit: canva_iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में रहती है दुनिया की ये सबसे खूंखार जनजाति, यहां गए तो जिंदा लौटना नामुमकिन

ऐसी और स्टोरीज देखें