Oct 14, 2023

जब नौकरी मांगने गए के सिवन को ISRO ने कह दिया था...Get Lost

Amit Mandal

इसरो में नहीं मिली नौकरी

एक कार्यक्रम में पूर्व इसरो चीफ के सिवन ने बताया कि कैसे उन्हें इसरो के उपग्रह केंद्र में नौकरी नहीं मिल सकी और उन्हें वहां से चले जाने को कहा गया था।

Credit: PTI

पूरा किस्सा सुनाया

उन्होंने पूरा किस्सा सुनाया- बीई के बाद मैंने सोचा था कि मैं नौकरी करूंगा, लेकिन नौकरी पाना आसान नहीं था।

Credit: PTI

इसरो ने ठुकराया

मास्टर्स करने के बाद मैं नौकरी के लिए इसरो के सैटेलाइट सेंटर में गया। उन्होंने कहा कि तुम किसी काम के नहीं, तुम्हें नौकरी नहीं मिल सकती, चले जाओ।

Credit: PTI

बाद में बने इसरो चीफ

सिवन ने कहा- आखिरकार, मैं बाद में उसी संगठन का अध्यक्ष बन गया। मुझे सैटेलाइट सेंटर में तो नौकरी नहीं मिली, लेकिन रॉकेट सेंटर में नौकरी मिल गई।

Credit: PTI

छात्रों को दी नसीहत

के सिवन ने छात्रों को जीवन में अपनी असफलताओं से सीखने और जोखिम लेने की अपील की।

Credit: PTI

चंद्रयान-3 की सफलता

उन्होंने कहा, हमें पता चला कि चंद्रयान-2 में क्या गलत हुआ था...हम उस पल दुखी हुए, लेकिन अगले ही पल उठे...और अब आप चंद्रयान-3 की सफलता देख सकते हैं।

Credit: PTI

चंद्रयान-2 की नाकामी से सीखा

चंद्रयान-2 की विफलता पर हम चुप नहीं रहे। हमने अगले दिन ही चंद्रयान-3 की योजना बनाई। अगले दिन मुझे इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने के लिए प्रधानमंत्री से मंजूरी मिल गई।

Credit: PTI

पीएम ने दी सांत्वना

जब चंद्रयान-2 मिशन नाकाम हुआ तो के सिवन रो पड़े थे, पीएम मोदी ने उन्हें ढाढ़स बंधाया था।

Credit: PTI

सबसे बड़ा सबक

सिवन ने कहा, यह एक बड़ा सबक है जो हमने सीखा। आपको पता होना चाहिए कि विफलता से कैसे सीखना है और विफलता पर कैसे विजय पाना है।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जहांगीर का वो गुलाम, जिसकी वजह से 200 साल अंग्रेजों की गुलामी में रहा भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें