जब नौकरी मांगने गए के सिवन को ISRO ने कह दिया था...Get Lost
Amit Mandal
इसरो में नहीं मिली नौकरी
एक कार्यक्रम में पूर्व इसरो चीफ के सिवन ने बताया कि कैसे उन्हें इसरो के उपग्रह केंद्र में नौकरी नहीं मिल सकी और उन्हें वहां से चले जाने को कहा गया था।
Credit: PTI
पूरा किस्सा सुनाया
उन्होंने पूरा किस्सा सुनाया- बीई के बाद मैंने सोचा था कि मैं नौकरी करूंगा, लेकिन नौकरी पाना आसान नहीं था।
Credit: PTI
इसरो ने ठुकराया
मास्टर्स करने के बाद मैं नौकरी के लिए इसरो के सैटेलाइट सेंटर में गया। उन्होंने कहा कि तुम किसी काम के नहीं, तुम्हें नौकरी नहीं मिल सकती, चले जाओ।
Credit: PTI
बाद में बने इसरो चीफ
सिवन ने कहा- आखिरकार, मैं बाद में उसी संगठन का अध्यक्ष बन गया। मुझे सैटेलाइट सेंटर में तो नौकरी नहीं मिली, लेकिन रॉकेट सेंटर में नौकरी मिल गई।
Credit: PTI
छात्रों को दी नसीहत
के सिवन ने छात्रों को जीवन में अपनी असफलताओं से सीखने और जोखिम लेने की अपील की।
Credit: PTI
चंद्रयान-3 की सफलता
उन्होंने कहा, हमें पता चला कि चंद्रयान-2 में क्या गलत हुआ था...हम उस पल दुखी हुए, लेकिन अगले ही पल उठे...और अब आप चंद्रयान-3 की सफलता देख सकते हैं।
Credit: PTI
चंद्रयान-2 की नाकामी से सीखा
चंद्रयान-2 की विफलता पर हम चुप नहीं रहे। हमने अगले दिन ही चंद्रयान-3 की योजना बनाई। अगले दिन मुझे इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने के लिए प्रधानमंत्री से मंजूरी मिल गई।
Credit: PTI
पीएम ने दी सांत्वना
जब चंद्रयान-2 मिशन नाकाम हुआ तो के सिवन रो पड़े थे, पीएम मोदी ने उन्हें ढाढ़स बंधाया था।
Credit: PTI
सबसे बड़ा सबक
सिवन ने कहा, यह एक बड़ा सबक है जो हमने सीखा। आपको पता होना चाहिए कि विफलता से कैसे सीखना है और विफलता पर कैसे विजय पाना है।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जहांगीर का वो गुलाम, जिसकी वजह से 200 साल अंग्रेजों की गुलामी में रहा भारत