Jul 23, 2023
बारिश की मार के बाद नई आफत का प्रहार, इंसान यूं होने लगा बीमार
अभिषेक गुप्ता
हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ के बाद नई आफत आकर खड़ी हो गई है।
Credit: iStock
और इस समस्या ने एक संक्रामक बीमारी के रूप में दस्तक दी है।
Credit: iStock
इसका नाम है- आई फ्लू, जिसे हम अंग्रेजी में Conjunctivitis भी कहते हैं।
Credit: AP
यह एक किस्म की मॉनसूनी बीमारी है, जो आंखों को प्रभावित करती है।
Credit: iStock
बारिश के बाद हाल ही में बड़े स्तर पर आई फ्लू के मामले सामने आए थे।
Credit: AP
यह वायरस हवा में घूमता है और एक से दूसरे तक आसानी से पहुंच जाता है।
Credit: AP
यानी अगर आप संक्रमित के संपर्क में आए हैं, तब आपको भी यह होने की आशंका रहती है।
Credit: iStock
आई फ्लू में आंखों में लालपन, दर्द, खुजली, धुंधला दिखना और सूखा रहना जैसी दिक्कतें आती हैं।
Credit: AP
वैसे, यह कोई जानलेवा बीमारी नहीं है, इसलिए अधिक घबराने की बात नहीं है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कभी साधु बन कर रहे चंद्रशेखर आजाद, फिर कैसे खाने लगे थे अंडा?
ऐसी और स्टोरीज देखें