बचा लिए गए 41 मजदूर, देखिए पहली तस्वीर

शिशुपाल कुमार

Nov 28, 2023

उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आज 17वें दिन बचा लिया गया

Credit: times-now

सफल हुआ 'मिशन जिंदगी'

रैट माइनिंग के जरिए बचाव दल मजदूरों तक पहुंचे और उन्हें बाहर निकाल लिया

Credit: ANI

एक के बाद एक करके कुल 41 मजदूरों को बाहर निकाला गया है

Credit: ANI

इन सभी मजदूरों को तुरंत एंबुलेंस में डालकर पहले से तैयार अस्पताल में पहुंचाया गया

Credit: times-now

जहां इन्हें 72 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, उसके बाद घर जाने दिया जाएगा

Credit: ANI

इमरजेंसी के लिए ऋषिकेस एम्स को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि मजदूरों का सही इलाज हो सके

Credit: ANI

ऋषिकेस एम्स ले जाने के लिए सुरंग के पास एक चिनूक हेलीकॉप्टर भी तैनात था

Credit: pti

ताकि इमरजेंसी की कंडिशन में मजदूरों को तुरंत एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स पहुंचाया जा सके

Credit: PTI

फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट हो गया

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हाथ से दागी जाने वाली वो मिसाइल, जिसके नाम से ही कांप जाता है पाकिस्तान

ऐसी और स्टोरीज देखें