कश्मीर की वंदे भारत एक्सप्रेस...इंतजाम ऐसे कि याद आ जाएगा 5 स्टार होटल
Ravi Vaish
कश्मीर की अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस
जम्मू और कश्मीरी पहली बार रेल मार्गों से जुड़ने जा रही है यानी कश्मीर को अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है
Credit: canva
और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग है
भारतीय रेलवे ने जम्मू और श्रीनगर को खास वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रही है जो देश में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग है
Credit: canva
-10 डिग्री सेल्सियस में भी ट्रेन के अंदर गर्मी का एहसास
खास रेक तैयार किया गया है जिससे इस ट्रेन में -10 डिग्री सेल्सियस में ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को ठंडक नहीं गर्मी का एहसास होगा
Credit: canva
ट्रेन के अंदर से लेकर वॉशरूम तक हीट
ट्रेन के अंदर से लेकर वॉशरूम तक हीटर लगा हुआ है यानी कश्मीर में गला देने वाली ठंड में भी आपको गर्माहट मिलती रहेगी
Credit: canva
टॉयलेट में भी नहीं लगेगी सर्दी
टॉयलेट में हीटर का इंतजाम किया गया है इसलिए टॉयलेट में गरम पानी की सुविधा मिलेगी
Credit: canva
ट्रेन के विंडशील्ड पर बर्फ नहीं जमेगा
लोको पायलट के सामने विंडशील्ड पर लगे वाइपर से हिट निकलेगा ताकि सामने बर्फबारी के दौरान विंडशील्ड पर बर्फ नहीं जमेगा
Credit: canva
ट्रेन में मौजूद हैं सिलिकॉन हीटिंग पैड
हर कोच के लिए 1800 वाट के सिलिकॉन हीटिंग पैड्स से लैस वॉटर टैंक लगाया गया है, जो पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकता है
Credit: canva
इस वंदे भारत ट्रेन में है एयर ड्रायर सिस्टम हीटिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एडवांस्ड फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस, एयर ड्रायर सिस्टम हीटिंग यह सुनिश्चित करता है कि एयर ब्रेक सिस्टम ठंडी परिस्थितियों में भी बेहतर तरीके से काम करे
Credit: canva
यात्री ही नहीं ड्राइवर के आराम और सुरक्षा का भी ख्याल
विंडशील्ड में एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट, ड्राइवर के फ्रंट लुकआउट ग्लास में डीफ़्रॉस्टिंग के लिए हीटिंग एलिमेंट शामिल हैं, जो कठोर सर्दियों की परिस्थितियों में स्पष्ट दृश्यता दे पायेंगे
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कम अय्याश नहीं था बाबर, की थी 11 शादियां, कई लड़कों से भी था संबंध