Sep 6, 2024

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर में 5 स्टार फैसिलिटी...बस चलने को तैयार!

Ravi Vaish

लंबी दूरी के लिए बनाई जा रही हैं

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें लंबी दूरी के लिए बनाई जा रही हैं ताकि लोगों का सफर आरामदायक हो

Credit: social-media_canva

​ टक्कर-रोधी कवच प्रणाली का इस्तेमाल​

ट्रेन की सुरक्षा पर खास फोकस है इसमें टक्कर-रोधी कवच प्रणाली का इस्तेमाल के साथ ब्लैक बॉक्स भी

Credit: social-media_canva

​ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें 11 थर्ड एसी​

ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिसमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी होगा इसमें 823 यात्री सफर कर सकेंगे

Credit: social-media_canva

​लंबी दूरी तय करने में दिक्कत ना हो​

वंदे भारत स्लीपर का डिजाइन ऐसा है जिससे 700-1000 किमी की लंबी दूरी तय करने में दिक्कत ना हो

Credit: social-media_canva

​वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में हर सुविधा का ख्याल​

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में हर सुविधा को बड़ी ही सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है

Credit: social-media_canva

​यात्रियों को फोल्डेबल स्नैक टेबल्स भी मिलेगी​

फ्रेश खाने की सुविधा के लिए लार्ज, मीडियम और स्मॉल पेंट्री का इंतजाम रहेगा यात्रियों को फोल्डेबल स्नैक टेबल्स मिलेंगी

Credit: social-media_canva

​ आधुनिक लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट्स​

इसमें आधुनिक लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट्स और सामान रखने के लिए ज्यादा जगह होगी

Credit: social-media_canva

​दिसंबर 2024 तक ये ट्रेन चलने को तैयार​

रेल मंत्री के मुताबिक पहली ट्रेन दो महीने में ट्रैक पर होगी यानी दिसंबर 2024 तक ये ट्रेन चलने को तैयार होगी

Credit: social-media_canva

​वंदे भारत स्लीपर का डिजाइन​

वंदे भारत स्लीपर को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर दौड़ेगी

Credit: social-media_canva

​ ट्रेन में एर्गोनॉमिक डिजाइन वाले टॉयलेट्स हैं​

फर्स्ट क्लास के यात्रियों को गर्म पानी के शॉवर की सुविधा होगी वहीं ट्रेन में एर्गोनॉमिक डिजाइन वाले टॉयलेट्स हैं

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में यहां पर मिला सींग वाला मेंढक, देखकर हैरत में पड़े वैज्ञानिक

ऐसी और स्टोरीज देखें