Sep 23, 2024

​​देश की पहली Vande Cargo,अब वंदे भारत से माल ढुलाई भी

Ravi Vaish

​वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की धूम​

देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की धूम है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं

Credit: canva_social-media

​सर्विस को बेहतर और आधुनिक बनाने पर फोकस​

रेलवे अपने सर्विस को बेहतर और आधुनिक बनाने पर फोकस कर रही है

Credit: canva_social-media

​देश की पहली वंदे कार्गो ट्रेन​

वहीं भारतीय रेलवे बहुत जल्द देश की पहली वंदे कार्गो ट्रेन लेकर आने वाली है

Credit: canva_social-media

​​वंदे कार्गो ट्रेन का फर्स्ट लुक सामने आया है​

इसका फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वंदे कार्गो ट्रेन कैसी दिखती है ​

Credit: canva_social-media

​सामान रखने की पर्याप्त जगह बनाई गई है​

दिखने में ये ट्रेन काफी हद तक वंदे भारत जैसी है, इसमें सामान रखने की पर्याप्त जगह बनाई गई है

Credit: canva_social-media

​माल ढुलाई में आसानी हो​

कार्गो ट्रेन की टेक्नोलॉजी भी एडवांस होगी, जिससे माल ढुलाई में आसानी हो

Credit: canva_social-media

​आसान और कम समय में सुरक्षित माल ढुलाई ​

इसे शहर से दूसरे शहर में आसान और कम समय में सुरक्षित माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा

Credit: canva_social-media

​रेल कोच फैक्ट्री आईसीएफ में वंदे कार्गों ट्रेन का निर्माण​

चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री आईसीएफ में वंदे कार्गों ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है

Credit: canva_social-media

​कम दूरी वाले शहरों के बीच वंदे कार्गो ट्रेन​

फिलहाल कम दूरी वाले शहरों के बीच वंदे कार्गो ट्रेन को चलाने की तैयारी हो रही है

Credit: canva_social-media

​इस साल के अंत तक वंदे कार्गो ट्रेन बनकर तैयार​

एक अनुमान के मुताबिक इस साल के अंत तक वंदे कार्गो ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डिफेंस के टॉप 5 प्राइवेट महारथी, जो बनाते हैं भारत के लिए अचूक हथियार

ऐसी और स्टोरीज देखें