Aug 31, 2024

वंदे भारत में कितनी दूरी की यात्रा पर मिलता है चाय-नाश्ता और खाना?

Ravi Vaish

​वंदे भारत ट्रेन की मांग ​

देश में यात्रियों की ओर से वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) की मांग बढ़ रही है

Credit: social-media_canva

​वंदे भारत ट्रेनों की संख्या ​

वहीं रेल विभाग भी वंदे भारत ट्रेनों की संख्या दिनों दिन बढ़ाता जा रहा है

Credit: social-media_canva

​खाने-पीने की फैसिलिटी भी है

वंदे भारत एक्सप्रेस में जहां तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं वहीं खाने-पीने की फैसिलिटी भी

Credit: social-media_canva

​खानपान को लेकर शिकायतें ​

पर अक्सर वंदे भारत में खानपान को लेकर शिकायतें सामने आती रहती हैं

Credit: social-media_canva

​कम दूरी का सफर करने वाले यात्री होते हैं भ्रमित​

वंदे भारत में कम दूरी का सफर करने वाले यात्रियों में खाने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है

Credit: social-media_canva

​लंच और डिनर कब मिलता है?​

तो जान लें कि वंदे भारत ट्रेन में कब नाश्ता और कब लंच और डिनर मिलता है?

Credit: social-media_canva

तो खाना, नाश्ता जरूर मिलेगा

सफर के दौरान अगर भोजन का विकल्प आपने चुना है तो खाना, नाश्ता जरूर मिलेगा

Credit: social-media_canva

​अगर आपका नाश्ते के समय सफर खत्म हो रहा है तो​

पर बता दें कि अगर आपका नाश्ते के समय सफर खत्म हो रहा है तो उसे खाना नहीं मिलेगा

Credit: social-media_canva

​अब ट्रेन के अंदर कर्मचारी बताएंगे​

अब ट्रेन के अंदर कर्मचारी बताएंगे कि कितनी दूरी के लिए उन्हें चाय, नाश्ता और कॉफी मिलेगा

Credit: social-media_canva

​वेज और नॉनवेज खाने की फैसिलिटी

और कितनी दूरी तक ट्रेन में यात्रा करने के लिए उन्हें वेज और नॉनवेज खाने की फैसिलिटी मिलेगी

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अयोध्या के रामलला का दर्शन करना हुआ और आसान, चंद मिनट में बन जाएगा पास, जान लें प्रक्रिया

ऐसी और स्टोरीज देखें