Dec 6, 2023
भारत की इन चार जगहों से दिखती है आकाशगंगा, मिलेगा स्वर्ग जैसा अनुभव
प्रांजुल श्रीवास्तवहमारा ब्रह्मांड अनगिनत रहस्यों से भरा हुआ है।
इसमें से एक आकाशगंगा भी है, जहां अनगिनत तारे हैं।
Breaking News आकाशगंगा में 100 अरब से भी ज्यादा तारे हैं और इसमें 4 अरब सूर्य भी हैं।
आकाशगंगा को देखना किसी के लिए भी सबसे आश्चर्यजनक अनुभव हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी से आकाशगंगा को साफ देखा जा सकता है।
लद्दाख की नुब्रा घाटी से भी रात को आकाशगंगा को देखने को सुखद अनुभव मिल सकता है।
गुजरात के कच्छ के रण से भी शानदार आकाशगंगा देखी जा सकती है।
लद्दाख की पैंगोंग झील से भी हमारी आकाशगंगा साफ दिखाई देती है।
Thanks For Reading!
Next: सोती रही दुनिया ISRO ने कर दिया बड़ा एक्सपेरीमेंट, वापस बुलाई चंद्रयान-3 की ये डिवाइस
Find out More