कहां से भागकर भारत आया था बाबर, जिसने डाली थी मुगल साम्राज्य की नींव

Shishupal Kumar

Jan 13, 2025

भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाला बाबर हिंदुस्तान में पैदा नहीं हुआ था

Credit: wikimedia-commons

बाबर कई देशों को पार कर भारत एक सुरक्षित पनाह की तलाश में पहुंचा था

Credit: wikimedia-commons

मुगल बादमाश बाबर का जन्म अन्दीजान में हुआ था, जो उज्बेकिस्तान में है

Credit: wikimedia-commons

उज्बेकिस्तान में मौजूद फ़रग़ना का ही पहला शासक बना था

Credit: wikimedia-commons

117187658

Credit: wikimedia-commons

बाबर 1494 में फ़रग़ना के सिंहासन के लिए सफल हुआ जब वह केवल 12 वर्ष का था

Credit: wikimedia-commons

मंगोलों के आक्रमण के कारण बाबर को पैतृक सिंहासन को छोड़ना पड़ा

Credit: wikimedia-commons

बाबर अपने पिता की तरफ से तैमूर का वंशज था और अपनी मां की तरफ से चंगेज़ खान का वंशज था

Credit: wikimedia-commons

पानीपत की लड़ाई के बाद बाबर ने इब्राहिम लोदी पर जीत हासिल की और मुगल युग का आरंभ हुआ

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाराणा प्रताप चेतक को नकली हाथी की सूंड क्यों पहनाते थे?

ऐसी और स्टोरीज देखें