Feb 11, 2024

CM योगी को PM बनाने के लिए 'गोल्डन बाबा' का प्रण, नहीं करेंगे ये 'काम'

Ravi Vaish

​​कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा​

कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा (Google Golden Baba) जो सोने और चांदी आभूषण पहनने को लेकर चर्चा में रहते हैं​

Credit: Canva/-Social-Media

​​सोने का मास्क​

​जब कोरोना का दौर आया था तो उन्होंने सोने का मास्क बनवाया जिसकी खासी चर्चा हुई थी​

Credit: Canva/-Social-Media

अक्सर चर्चाओं में रहते हैं

​कानपुर के रहने वाले गूगल गोल्डन बाबा का नाम मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद है वो अक्सर चर्चाओं में रहते हैं​

Credit: Canva/-Social-Media

​शरीर सोने के जेवरों से ढका रहता है ​

गोल्डन बाबा का शरीर सोने के जेवरों से ढका रहता है वो मोटी-मोटी सोने की जंजीर पहने रहते हैं

Credit: Canva/-Social-Media

​बाबा करीब 4 किलो सोना पहने रहते हैं​

बाबा करीब 4 किलो सोना पहने रहते हैं इसमें सोने का शंख, मास्क, शिव कवच, दुर्गा जी की आकृति हैं

Credit: Canva/-Social-Media

​गोल्ड बेल्ट भी उनके पास हैं​

वहीं उनके रिवॉल्वर के लिए एक गोल्डन कवर भी हैं वहीं गोल्ड बेल्ट भी उनके पास हैं

Credit: Canva/-Social-Media

'यूपी सीएम योगी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं'​

गूगल गोल्डन बाबा चाहते हैं कि यूपी सीएम योगी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं

Credit: Canva/-Social-Media

​गोल्डन बाबा ने अब अनूठी कसम खाई है ​

गोल्डन बाबा ने अब अनूठी कसम खाई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं

Credit: Canva/-Social-Media

तब तक गोल्डन बाबा चांदी के जूते नहीं पहनेंगे

तब तक गोल्डन बाबा चांदी के जूते नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही यात्रा करेंगे, उनके चांदी के जूते का वजन करीब 4 किलो है

Credit: Canva/-Social-Media

Thanks For Reading!

Next: CAA आखिर है क्या इसके लागू होने से किन लोगों पर पड़ेगा असर