मिलिए गुजरात के सबसे 'गरीब' मंत्री से, 2017 से हैं विधायक पर संपत्ति है बस इतनी

शिशुपाल कुमार

Dec 12, 2022

देवगढ़बरिया से जीते हैं चुनाव

गुजरात के सबसे 'गरीब' मंत्री का नाम बच्चू भाई खाबड़ है। अभी भूपेंद्र पटेल की सरकार में जिन 16 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें से सबसे कम संपत्ति बच्चू भाई खाबड़ के पास ही है।

Credit: facebook

दूसरी बार बनें मंत्री

बच्चू भाई खाबड़ दूसरी बार मंत्री बने हैं। इससे पहले वो आनंदी बेन पटेल सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं।

Credit: facebook

तीन बार से हैं विधायक

बच्चू भाई खाबड़ 2012 में पहली बार विधायक बने थे। उसके बाद 2017 में जीते और फिर 2022 में उन्होंने जीत दर्ज की।

Credit: facebook

नहीं है कर्ज

बच्चू भाई खाबड़ के पास संपत्ति भले ही अन्य मंत्रियों से कम है, लेकिन उनपर कोई कर्ज नहीं है।

Credit: facebook

गाड़ी के नाम पर पुरानी इनोवा

बच्चू भाई खाबड़ के पास एक गाड़ी है। वो भी 2003 मॉडल की इनोवा। जिसकी आज की तारीख में कीमत एक लाख रुपये है।

Credit: facebook

कहां से होती है इनकम

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में बच्चू भाई खाबड़ ने बताया है कि उनकी इनकम का सोर्स विधायक की सैलरी और खेती है।

Credit: facebook

क्या करती हैं पत्नी

बच्चू भाई खाबड़ की पत्नी एक हाउस वाइफ हैं। उनकी इनकम जीरो है। वहीं खाबड़ ने अपने काम के रूप में अपने आप को किसान बताया है।

Credit: facebook

कितनी है चल संपत्ति

बच्चू भाई खाबड़ के पास कुल चल संपत्ति 59 लाख की है। जिसमें 60 हजार कैश, लगभग 15 लाख की ज्वैलरी और बैंक में जमा 42 लाख रुपये शामिल हैं।

Credit: facebook

कुल कितनी संपत्ति

अचल संपत्ति की बात करें तो बच्चू भाई खाबड़ के पास 33 लाख की संपत्ति है, जिसमें खेती की जमीन, प्लॉट और घर शामिल है। इस तरह से खाबड़ के पास कुल 92,85,295 की संपत्ति है।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री है यह शख्स, जानें कितनी है संपत्ति

ऐसी और स्टोरीज देखें