Dec 8, 2022

Gujarat Election Results 2022: यहां देखें किस सीट से कौन जीता कौन हारा

Medha Chawla

नतीजे आने हुए शुरू

गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। ये नतीजे गुजरात और हिमाचल के अगले पांच साल का भविष्य तय करेंगे।

Credit: TOI

गुजरात की 182 सीटों का रुझान

गुजरात में खबर लिखे जाने तक 182 सीटों के रुझाने में बीजेपी 132 सीटों पर आगे हैं। वहीं, कांग्रेस 40 और आम आदमी पार्टी पांच सीटों पर आगे है।

Credit: TNN

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर रुझान

हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर है। 68 सीटों के रुझानों में बीजेपी 36 और कांग्रेस भी 31 सीटों में आगे हैं।

Credit: istock

Times Now Navbharat की आधिकारिक वेबसाइट

चुनाव का रियल टाइम अपडेट और सबसे तेज नतीजे आप टाइम्स नाउ नवभारत की आधिकारिक वेबसाइट www.timesnowhindi.com पर देख सकते हैं।

Credit: TNN

चुनाव आयोग की वेबसाइट

चुनाव की अपडेट आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.results.eci.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।

Credit: eci-website

विधानसभा सीट के नतीज यहां करें चेक

अपनी विधानसभा सीट की अपडेट के लिए आप results.eci.gov.in/ResultAcGenDec2022/Constituencywise पर चेक कर सकते हैं।

Credit: eci-website

हर राउंड की काउंटिंग

गुजरात और हिमाचल के हर राउंड की काउंटिंग के लिए आप https://results.eci.gov.in/ResultAcGenDec2022/Roundwise पर चेक कर सकते हैं।

Credit: eci-website

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाके, जहां BJP ने हासिल की बंपर जीत