Dec 8, 2022
गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। ये नतीजे गुजरात और हिमाचल के अगले पांच साल का भविष्य तय करेंगे।
Credit: TOI
गुजरात में खबर लिखे जाने तक 182 सीटों के रुझाने में बीजेपी 132 सीटों पर आगे हैं। वहीं, कांग्रेस 40 और आम आदमी पार्टी पांच सीटों पर आगे है।
Credit: TNN
हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर है। 68 सीटों के रुझानों में बीजेपी 36 और कांग्रेस भी 31 सीटों में आगे हैं।
Credit: istock
चुनाव का रियल टाइम अपडेट और सबसे तेज नतीजे आप टाइम्स नाउ नवभारत की आधिकारिक वेबसाइट www.timesnowhindi.com पर देख सकते हैं।
Credit: TNN
चुनाव की अपडेट आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.results.eci.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।
Credit: eci-website
अपनी विधानसभा सीट की अपडेट के लिए आप results.eci.gov.in/ResultAcGenDec2022/Constituencywise पर चेक कर सकते हैं।
Credit: eci-website
गुजरात और हिमाचल के हर राउंड की काउंटिंग के लिए आप https://results.eci.gov.in/ResultAcGenDec2022/Roundwise पर चेक कर सकते हैं।
Credit: eci-website
Thanks For Reading!
Find out More