ये थी मुगल वंश की सबसे घुमक्कड़ शहजादी; बाबर, अकबर और हुमायूं से था ये खास रिश्ता
Shashank Shekhar Mishra
Jan 16, 2025
क्या आप जानते हैं मुगल वंश की सबसे घुमक्कड़ शहजादी कौन थी।
Credit: Meta-AI
बता दें, ये वो शहजादी थीं, जो मुगल वंश की तीन पीढ़ियों के साथ रहीं थीं।
Credit: Meta-AI
जी हां, हम बात कर रहे है मुगल वंश की शहजादी गुलबदन बेगम की।
Credit: Meta-AI
गुलबदन भारत के पहले मुगल बादशाह बाबर की बेटी, हुमायूं की सौतेली बहन और अकबर की बुआ थी।
Credit: Meta-AI
गुलबदन पहली महिला इतिहासकार भी थीं, जिसने बाबर, हुमायूं और अकबर के बारे में लिखा था।
Credit: Meta-AI
गुलबदन बेगम के बारे में कहा जाता है कि वो फतेहपुर सीकरी के महल में रहती थी।
Credit: Meta-AI
गुलबदन बेगम कद में छोटी और तंदुरुस्त थीं।
Credit: Meta-AI
मशहूर इतिहासकार रूबी लाल ने गुलबदन बेगम पर जीवनी लिखी थी।
Credit: Meta-AI
इस किताब का नाम था वेगाबॉन्ड प्रिंसेस द ग्रेट एडवेंचर ऑफ गुलबदन।
Credit: Meta-AI
सन् 1603 में 80 साल की उम्र में गुलबदन बेगम की मौत हो गई थी।
Credit: Meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: महाकुंभ में बाबाओं से ज्यादा सुर्खियां बटोर रही ये लड़की
ऐसी और स्टोरीज देखें