Aug 3, 2023

​दुनिया का सबसे खतरनाक जहर, एक बूंद भी मचा सकती थी तबाही ​

प्रांजुल श्रीवास्तव

सबसे खतरनाक जहर

दुनिया में जब भी सबसे घातक जहर की बात आती है तो हलाहल विष का नाम सबसे पहले लिया जाता है।

Credit: Social-Media

Check Breaking News

सबसे पहले निकला था हलाहल

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान सबसे पहले निकलने वाला हलाहल विष ही था।

Credit: Social-Media

सृष्टि के शुरुआत से था मौजूद

पुराणों में कहा गया है कि सृष्टि की शुरुआत में हलाहल मौजूद था, जो समुद्र मंथन के समय बाहर आया था।

Credit: Social-Media

​स्पर्श मात्र हो जाते भस्म​

यह कितना घातक का था, इसका कोई पैमाना तो नहीं है। कहा जाता है कि इसके स्पर्श मात्र से कोई भी भस्म हो सकता था।

Credit: Social-Media

रूद्र के नेत्र की ज्वाला का 100वां भाग

इस विष की तुलना रूद्र के तीसरे नेत्र की ज्वाला के 100वें भाग से भी की गई है।

Credit: Social-Media

देवताओं की अमरता भी थी फीकी

कहा जाता है कि हलाहल इतना खतरनाक विष था कि इसके आगे देवताओं की अमरता भी ठहर नहीं सकती थी।

Credit: Social-Media

शिव ने पिया था हलाहल

हलाहल उत्पन्न होने के देव-दानव त्राहि-त्राहि करने लगे, जिसके बाद भगवान शिव ने इसे पी लिया।

Credit: Social-Media

नीला पड़ गया था गला

हलाहल इतना खतरनाक था कि भगवान शिव का गला भी नीला पड़ गया था।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​भारतीय नेताओं के पसंदीदा पकवान, पीएम मोदी से लेकर केजरीवाल को पसंद आता है ये खाना​