Jan 8, 2023
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा है, ‘‘हम इसे ‘तपस्या’ के रूप में देख रहे हैं।’’
Credit: INCIndia
उन्होंने सलाह दी कि पैदल मार्च तपस्या और आत्म-चिंतन के लिए है। कांग्रेस 'तपस्या' में विश्वास करती है, जबकि भाजपा 'पूजा' का संगठन है।
Credit: INCIndia
राहुल ने ये बातें आठ जनवरी, 2023 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मीडिया से बातचीक के दौरान कहीं।
Credit: INCIndia
राहुल के मुताबिक, संघ चाहता है कि जबरन उसकी पूजा हो। पीएम भी यही चाहते हैं, इसलिए वह आपसे (मीडिया) नहीं मिलते।
Credit: INCIndia
राहुल गांधी शाम को कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर के पास गंगा आरती के कार्यक्रम में भी शरीक हुए।
Credit: INCIndia
राहुल के माथे इस पर दौरान गहरे पीले रंग का त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला और चटक लाल रंग का शॉल दिखा था।
Credit: INCIndia
राहुल ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद ब्रह्म सरोवर के किनारे पवित्र नदी की आरती भी उतारी।
Credit: INCIndia
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ इस दौरान पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे।
Credit: INCIndia
Thanks For Reading!
Find out More