Dec 6, 2022
चुनाव के दौरान लोगों के मन में यह सवाल बराबर उठता रहा, Exit Poll से साफ हो रही है तस्वीर
Credit: BCCL
हिमाचल प्रदेश में अभी तक इंडिया टुडे-माई एक्सिस एक्जिट पोल को छोड़कर सभी ने बीजेपी की सरकार का अनुमान जताया है
Credit: BCCL
इंडिया टुडे-माई एक्सिस एक्जिट पोल की मानें तो हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 24 से 34 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें
Credit: BCCL
टाइम्स नाउ नवभारत-ETG के Exit Poll में बीजेपी को- 34-42, कांग्रेस को-24-32, AAP को-0 तो वहीं अन्य को-1-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया है
Credit: BCCL
एग्जिट पोल के ट्रेंड को देखा जाय तो हिमाचल में बीजेपी को न्यूनतम 24 सीटें मिल रही हैं जबकि अधिकतम 42 सीटें मिल रही हैं।
Credit: BCCL
कांग्रेस को न्यूनतम 24 और अधिकतम 40 सीटें मिल रही हैं, AAP का अमूमन सभी एग्जिट पोल में खाता नहीं खुलने के अनुमान जताया गया है
Credit: BCCL
इस बार भी बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं, ये बात सोमवार को आए एक एग्जिट पोल में भी सामने आई
Credit: BCCL
साल 2017 के हिमाचल विधान सभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली थी
Credit: BCCL
Thanks For Reading!