Dec 6, 2022

हिमाचल प्रदेश Exit Poll: बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, क्या कहते हैं अनुमान

रवि वैश्य

विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश क्या अपना इतिहास दोहराएगा?

चुनाव के दौरान लोगों के मन में यह सवाल बराबर उठता रहा, Exit Poll से साफ हो रही है तस्वीर

Credit: BCCL

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं

हिमाचल प्रदेश में अभी तक इंडिया टुडे-माई एक्सिस एक्जिट पोल को छोड़कर सभी ने बीजेपी की सरकार का अनुमान जताया है

Credit: BCCL

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिल सकती हैं

इंडिया टुडे-माई एक्सिस एक्जिट पोल की मानें तो हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 24 से 34 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें

Credit: BCCL

टाइम्स नाउ नवभारत-ETG के Exit Poll में ये अनुमान है

टाइम्स नाउ नवभारत-ETG के Exit Poll में बीजेपी को- 34-42, कांग्रेस को-24-32, AAP को-0 तो वहीं अन्य को-1-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया है

Credit: BCCL

हिमाचल में बीजेपी को न्यूनतम 24 सीटें मिल रही हैं

एग्जिट पोल के ट्रेंड को देखा जाय तो हिमाचल में बीजेपी को न्यूनतम 24 सीटें मिल रही हैं जबकि अधिकतम 42 सीटें मिल रही हैं।

Credit: BCCL

कांग्रेस को कम से कम 24 और अधिकतम 40 सीटें

कांग्रेस को न्यूनतम 24 और अधिकतम 40 सीटें मिल रही हैं, AAP का अमूमन सभी एग्जिट पोल में खाता नहीं खुलने के अनुमान जताया गया है

Credit: BCCL

हिमाचल प्रदेश में 'मोदी मैजिक' काम कर रहा है?

इस बार भी बीजेपी की सरकार बनने के आसार हैं, ये बात सोमवार को आए एक एग्जिट पोल में भी सामने आई

Credit: BCCL

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलीं थीं 44 सीटें

साल 2017 के हिमाचल विधान सभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली थी

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: Gujarat Election Exit Poll: पोल ऑफ पोल्स में BJP की बादशाहत कायम

Find out More