Jan 6, 2025

HMPV Virus चीन के साथ भारत में भी बढ़ा रहा टेंशन, जानें लक्षण और बचाव

Ravi Vaish

चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटानिमोवायरस (HMPV) वायरस ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है

Credit: iStock

पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा हो रही है कि चीन एक और महामारी से जूझ रहा है

Credit: iStock

चीन में कथित तौर पर अस्पतालों में भीड़भाड़ दिखाई दे रही है

Credit: iStock

कहा जा रहा है कि चीन कोविड-19 प्रकोप के पांच साल बाद एक और महामारी से जूझ रहा है

Credit: iStock

इसके लक्षण सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे होते हैं-खांसी और बहती या भरी हुई नाक बुखार आदि

Credit: iStock

सांस लेने में घरघराहट, गंभीर मामलों में निमोनिया, गंभीर मामलों में सांस लेने में कठिनाई भी

Credit: iStock

प्रसार- संक्रमित की खांसी या छींक से निकलने वाली बूंदें, दूषित जगहों को छूकर चेहरा छूना

Credit: iStock

नजदीकी संपर्क, जैसे हाथ मिलाना, मौसमी पैटर्न-सर्दियों के अंत व वसंत में संक्रमण केस ज्यादा

Credit: iStock

रोकथाम के लिए-हाथ धोना- साबुन और पानी से 20 सेकंड तक हाथ धोएं, बिना हाथ धोए चेहरा ना छूएं

Credit: iStock

मास्क पहनना-भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें, बीमार होने पर घर पर रहें

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की वो नदी जो कर देती है लोगों को मालामाल

ऐसी और स्टोरीज देखें