Oct 16, 2022

घर लेने के दौरान न करें ये गलतियां, बाद में सिर्फ पछताएंगे

Medha Chawla

साकार सपना बन जाता है समस्या!

घर खरीदने के लिए लोग जीवन भर की गाढ़ी कमाई खर्च देते हैं, पर जरा सी गलतियां उनके साकार हुए सपने को समस्या में तब्दील कर देती हैं।

Credit: iStock

सस्ते के चक्कर में न पड़ें,आगे पड़ेगा महंगा!

कभी भी सस्ता मिलने की वजह से रिमोट लोकेशन पर घर न लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि भविष्य में आपके समय-पैसे के साथ ऊर्जा भी बर्बाद होगी।

Credit: iStock

सेल्स वाले की बात पर जस का तस न करें यकीन

अधिकतर भोले-भाले खरीदार रिएलिटी स्टेट कंपनी के सेल्स वाले लोगों की बात पर आंख मूंद कर भरोसा कर लेते हैं। यह बहुत बड़ी गलती होती है।

Credit: iStock

ये दस्तावेज चेक करना है बेहद जरूरी

कंपनी के ब्रोशर पर भी पूरी तरह से यकीन न करें। बेहतर होगा कि आप रियल एस्टेट रेग्युलेट्री अथॉरिटी (रेरा) डॉक्यूमेंट्स को चेक करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जानिए कौन हैं कांग्रेस के नए 'बॉस' खड़गे