​भारत में यहां पर मिला सींग वाला मेंढक, देखकर हैरत में पड़े वैज्ञानिक

Shashank Shekhar Mishra

Sep 6, 2024

​वैज्ञानिकों ने भारत के अरुणचाल प्रदेश में मेंढक की नई प्रजाति खोजी है।

Credit: Istock

​सबसे खास बात यह है कि इस मेंढक के सींग हैं।

Credit: Istock

यह सींग वाला मेंढक अरुणाचल प्रदेश के टेल वन्यजीव अभयारण्य के जंगलों में मिलता है।

Credit: Istock

​भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने इस सींग वाले मेढ़क की खोज की है।

Credit: Istock

​उन्होंने स्थानीय जनजाति अपतानी के नाम पर इस मेंढक का नाम रखा है।

Credit: Istock

​ वैज्ञानिकों ने इस मेढ़क को जेनोफ्रीस अपतानी नाम दिया हैं।

Credit: Istock

​पूर्वी हिमालय और इंडो-बर्मा जैवविविधता वाले क्षेत्र में यह मेंढक रहता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत की स्पेशल फोर्सेज, जिनसे नजर मिलाने से भी कांपते हैं दुश्मन

ऐसी और स्टोरीज देखें