17 बार भा​रत को लूटने वाले गजनवी की हुई थी दर्दनाक मौत​

Amit Mandal

Jun 30, 2023

27 साल की​ उम्र में बना बादशाह

महमूद का जन्म ई. 971 में हुआ था और 27 साल की उम्र में बादशाह बन गया था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

17 बार किया भारत पर हमला

उसने 17 बार भारत पर आक्रमण किया और यहां की अपार सम्पत्ति को वह लूट कर गजनी ले गया था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

कहने लगे थे मूर्तिभंजक

महमूद इतना विध्वंसकारी शासक था कि लोग उसे मूर्तिभंजक कहने लगे थे।

Credit: Social-Media-Wikipedia

सोमनाथ मंदिर पर हमला

महमूद का सबसे बड़ा आक्रमण 1026 ई. में काठियावाड़ के सोमनाथ मंदिर पर हुआ था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

भाग निकला भीम प्रथम

उस वक्त चालुक्य वंश का भीम प्रथम काठियावाड़ का शासक था। महमूद के हमले की सूचना मिलते ही वह भाग खड़ा हुआ था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

हजारों लोगों को मौत के घाट उतारा

गजनवी ने मंदिर को ध्वस्त किया और पुजारी समेत हजारों लोग मौत के घाट उतार दिए।

Credit: Social-Media-Wikipedia

मंदिर का सोना और खजाना लूटा

वह मंदिर का सोना और भारी खजाना लूटकर ले गया। अकेले सोमनाथ से उसे अपनी सभी लूटों से अधिक धन मिला।

Credit: Social-Media-Wikipedia

आखिरी हमला 1027 में किया

उसका आखिरी हमला 1027 ई. में हुआ जब उसने पंजाब को अपने राज्य में मिला लिया था और लाहौर का नाम बदलकर महमूदपुर कर दिया था।

Credit: Social-Media-Wikipedia

असाध्य रोगों से पीड़ित रहा

अपने आखिरी समय में महमूद गजनवी असाध्य रोगों से पीड़ित हो गया और असहनीय दर्द झेलता रहा।

Credit: Social-Media-Wikipedia

मलेरिया से गई जान

वह शारीरिक और मानसिक रोग से ग्रसित था और कहते हैं कि अंत में उसकी मौत मलेरिया से 30 अप्रैल 1030 को हो गई।

Credit: Social-Media-Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी में माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बने आवास, सीएम योगी ने सौंपी चाबी

ऐसी और स्टोरीज देखें