जहरीले सांप के काटने से कैसे बच जाता है नेवला, कौन होता है ज्यादा जहरीला

शिशुपाल कुमार

Sep 9, 2023

सांप और नेवले की लड़ाई की कहानी हम बचपन से सुनते आए हैं

Credit: pixabay

सांप को नेवला ही हरा सकता है, ऐसा दावा किया जाता रहा है और देखने को ऐसा मिला भी है

Credit: pixabay

अब सवाल ये हैं कि किया नेवला सांप से भी जहरीला होता है, जो सांप के हमले से बच जाता है

Credit: pixabay

सांप अगर इंसान को काट ले तो वो मर भी सकता है, लेकिन नेवला बच जाता है

Credit: pixabay

रिपोर्टों के अनुसार नेवले के बचने के तीन कारण है, पहला है उसका फुर्तिलापन

Credit: pixabay

सांप जैसे ही हमला करता है नेवला फुर्ती से अपने आप को बचा लेता है

Credit: pixabay

नेवला लड़ाई के समय फरों को काफी सख्त कर लेता है, जिससे सांप उसे आसानी से काट नहीं पाता है

Credit: pixabay

नेवले के शरीर में ऐसे एंटीडोट होते हैं जो सांप के जहर को सहने में मदद करते हैं

Credit: pixabay

हालांकि नेवला, सांप से ज्यादा जहरीला नहीं होता है, फिर भी बच जाता है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब मंगल पर इसरो ने किया चमत्कार, तोड़ दिया था ताकतवर देशों का 'घमंड'

ऐसी और स्टोरीज देखें