Jan 13, 2024

कैसे होती है बर्फबारी, मैदानी इलाकों में क्यों नहीं होता स्नोफॉल

शिशुपाल कुमार

आज भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है, तापमान 3 डिग्री के पास पहुंच गया है

Credit: PTI

कोहरे का प्रकोप

कई इलाकों में बर्फबारी की आशंका है, लेकिन कभी सोचा है कि बर्फबारी क्यों होती है

Credit: pixabay

बर्फबारी मैदानी इलाकों में क्यों नहीं होता, सिर्फ पहाड़ों पर ही बर्फबारी क्यों होती है

Credit: pixabay

जब धरती पर मौजूद पानी, सूरज की गर्मी के कारण भाप बनकर ऊपर चला जाता है, तब बादल बन जाता है

Credit: pixabay

जब ऊपर का तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट पर होता है तो ये भाप बर्फ में बदलने लगती है

Credit: pixabay

बर्फ में बदलते ही यह भारी हो जाती है और फिर नीचे की तरफ आने लगती है, जो बर्फबारी कहलाती है

Credit: pixabay

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने का कारण है,इन जगहों का समुद्र तल से काफी ऊपर होना

Credit: pixabay

जो जगहें समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर होती हैं वहां बर्फबारी ज्यादा होती है

Credit: pixabay

वहां का हमेशा ठंडा बना रहने वाला तापमान इसमें मुख्य भूमिका निभाता है

Credit: pixabay

Thanks For Reading!

Next: धरती घूम रही तो समुद्र का पानी फैलता क्‍यों नहीं