Jan 13, 2024
कैसे होती है बर्फबारी, मैदानी इलाकों में क्यों नहीं होता स्नोफॉल
शिशुपाल कुमारआज भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है, तापमान 3 डिग्री के पास पहुंच गया है
कोहरे का प्रकोप कई इलाकों में बर्फबारी की आशंका है, लेकिन कभी सोचा है कि बर्फबारी क्यों होती है
बर्फबारी मैदानी इलाकों में क्यों नहीं होता, सिर्फ पहाड़ों पर ही बर्फबारी क्यों होती है
जब धरती पर मौजूद पानी, सूरज की गर्मी के कारण भाप बनकर ऊपर चला जाता है, तब बादल बन जाता है
जब ऊपर का तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट पर होता है तो ये भाप बर्फ में बदलने लगती है
बर्फ में बदलते ही यह भारी हो जाती है और फिर नीचे की तरफ आने लगती है, जो बर्फबारी कहलाती है
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने का कारण है,इन जगहों का समुद्र तल से काफी ऊपर होना
जो जगहें समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर होती हैं वहां बर्फबारी ज्यादा होती है
वहां का हमेशा ठंडा बना रहने वाला तापमान इसमें मुख्य भूमिका निभाता है
Thanks For Reading!
Next: धरती घूम रही तो समुद्र का पानी फैलता क्यों नहीं
Find out More