Aug 18, 2024
भारत में कितने लोगों के पास अपना हेलीकॉप्टर है?
Shishupal Kumarभारत में नेताओं से लेकर बिजनेसमैन तक और अभिनेताओं तक के पास अपना हेलीकॉप्टर है
कुछ लोगों के पास तो एक से ज्यादा हेलीकॉप्टर भी हैं
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, देश में 231 नागरिक हेलीकॉप्टरो हैं
जिसमें से 19 महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य विभिन्न राज्य सरकारों के स्वामित्व में हैं
37 व्यक्तियों और कॉर्पोरेट्स के निजी स्वामित्व में हेलीकॉप्टर हैं
इसके अलावा 176 एनएसओपी हैं, जिन्हें टैक्सी हेलीकॉप्टर भी कहा जाता है
82, 3 कंपनियों - पवन हंस प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल वेक्टरा और हेलिगो हेलीकॉप्टर्स के पास है
सबसे ज्यादा पुणे में 6 एनएसओपी हैं, जिसमें दो ट्विन इंजन और चार सिंगल इंजन हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी के बाद प्राइवेट जेट के साथ-साथ दो हेलीकॉप्टर भी हैं
Thanks For Reading!
Next: भारत का ये राज्य कहलाता है जलप्रपातों का प्रांत
Find out More