Aug 18, 2024

भारत में कितने लोगों के पास अपना हेलीकॉप्टर है?

Shishupal Kumar

भारत में नेताओं से लेकर बिजनेसमैन तक और अभिनेताओं तक के पास अपना हेलीकॉप्टर है

Credit: canva

कुछ लोगों के पास तो एक से ज्यादा हेलीकॉप्टर भी हैं

Credit: canva

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, देश में 231 नागरिक हेलीकॉप्टरो हैं

Credit: canva

जिसमें से 19 महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य विभिन्न राज्य सरकारों के स्वामित्व में हैं

Credit: canva

37 व्यक्तियों और कॉर्पोरेट्स के निजी स्वामित्व में हेलीकॉप्टर हैं

Credit: canva

इसके अलावा 176 एनएसओपी हैं, जिन्हें टैक्सी हेलीकॉप्टर भी कहा जाता है

Credit: canva

82, 3 कंपनियों - पवन हंस प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल वेक्टरा और हेलिगो हेलीकॉप्टर्स के पास है

Credit: canva

सबसे ज्यादा पुणे में 6 एनएसओपी हैं, जिसमें दो ट्विन इंजन और चार सिंगल इंजन हैं

Credit: canva

रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी के बाद प्राइवेट जेट के साथ-साथ दो हेलीकॉप्टर भी हैं

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: भारत का ये राज्य कहलाता है जलप्रपातों का प्रांत