Jun 7, 2024
देश में कुल कितनी राजधानी एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ती है
Shishupal Kumar
Credit: Wikipedia
वंदे भारत मेट्रो कब चलेगी
किसी भी रूट पर राजधानी एक्सप्रेस को जो मुकाम हासिल है वो मुकाम किसी के पास नहीं है
Credit: PIB
देश में अप और डाउन मिलाकर कुल 48 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ती है
Credit: indiarailinfo
राजधानी एक्सप्रेस भारत की राजधानी दिल्ली को देश के विभिन्न राज्यों की राजधानी को जोड़ती है
Credit: indiarailinfo
सबसे पहले राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत 1969 में हुई थी, एक वीवीआई सेवा के तौर पर
Credit: PIB
राजधानी एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित होती हैं
Credit: PIB
इसमें एसी फर्स्ट, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर डिब्बे होते हैं
Credit: PIB
इस पर सफर करने वाले यात्रियों को सोने के लिए बिस्तर के साथ-साथ भोजन भी दिया जाता है
Credit: Wikipedia
राजधानी अन्य ट्रेनों की तुलना में कम रुकती हैं और केवल प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकती हैं
Credit: indiarailinfo
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: चुनाव नतीजों के बाद कैसा दिख रहा UP का नक्शा?
ऐसी और स्टोरीज देखें