Dec 30, 2024
नेवला जंगल में करीब 10 साल और मानव देखभाल में 17 साल तक जीवित रह सकता है।
Credit: Wikimedia
जंगल में 50 प्रतिशत से भी कम नेवले तीन महीने की उम्र तक जीवित रहते हैं।
लंबी पूंछ वाले नेवले में से कई एक साल की उम्र से पहले ही मर जाते हैं।
हालांकि, एक बार जब वे वयस्क हो जाते हैं, तो वे कई सालों तक जीवित रह सकते हैं।
नेवले आम तौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते और उनसे दूर रहते हैं।
नेवले के शरीर में एक खास तरह का प्रोटीन होता है, जिसे एसिटाइलकोलिन कहते हैं।
यह प्रोटीन सांप के जहर के न्यूरोटॉक्सिक असर को कम कर देता है।
नेवले को धन के देवता कुबेर का वाहन माना जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स