Jun 4, 2023

RapidX Train: दिल्ली से मेरठ तक रैपिड ट्रेन का इतना होगा किराया?

Ravi Vaish

रैपिड ट्रेन किराया तय करने के लिए सर्वे

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड पर रैपिड ट्रेन (RapidX Train) कब तक चलेगी, अभी कोई डेट तय नहीं हो पाई है। लेकिन रैपिड एक्स ट्रेन किराया (RapidX Train Fare) कितना होगा, इसे लेकर लेकर खबरें सामने आ रही हैं किराया तय करने के लिए IIM अहमदाबाद की टीम ने सर्वे किया था जिसके मुताबिक मिनिमम किराया 15 से 20 रुपये के बीच हो सकता है वहीं अधिकतम किराया 160 रुपये तक हो सकता है।

Credit: Twitter

RapidX Train Fare

रैपिड एक्स का किराया तय करने के लिए IIM अहमदाबाद की टीम ने सर्वे किया था जिसे NCRTC को सौंपा गया है

Credit: Twitter

​न्यूनतम किराया​

रैपिड ट्रेन का न्यूनतम किराया 15 से 20 रुपये के बीच हो सकता है

Credit: Twitter

​अधिकतम किराया​

रैपिड ट्रेन का का अधिकतम किराया 160 रुपये तक रखा जा सकता है

Credit: Twitter

​टिकट के लिए रूट का स्लैब​

IIM की टीम ने टिकट के लिए रूट का स्लैब भी तय किया है

Credit: Twitter

​सबसे छोटा रूट​

सबसे छोटा रूट 2 से 5 किमी के बीच का बताया जा रहा है वहीं अधिकतम स्लैब 60 किमी प्लस का होगा ऐसा कहा जा रहा है

Credit: Twitter

​मेरठ तक का किराया 160 रुपये!​

सूत्रों के मुताबिक रैपिड एक्स से अधिकतम मेरठ तक की दूरी है जो करीब 82 किमी की है, इसका किराया लगभग 160 रुपये हो सकता है

Credit: Twitter

​हवाई जहाज जैसी शानदार फैसिलिटीज​

इस रेल में हवाई जहाज जैसी शानदार फैसिलिटीज मिलने वाली हैं

Credit: Twitter

रेलवे कॉरिडोर को तीन पार्ट में पूरा किया जाएगा​

इस पूरे रेलवे कॉरिडोर को तीन पार्ट में पूरा किया जाना है, इसका पहला पार्ट साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबा है

Credit: Twitter

​ट्रेन की स्पीड के हिसाब से डिजाइन​

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को एक विमान के शेप में डिजाइन किया गया है, ताकि स्पीड पर कोई असर ना पड़े

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बेपटरी हो बोगियां पलटीं, खून से सनीं और फिर यूं मरघट बन गया इलाका