करोड़ों में खेलते हैं सचिन पायलट, हर महीने की कमाई जान आ जाएगा पसीना

Ramanuj Singh

Nov 1, 2023

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया।

Credit: Facebook

सचिन पायलट की कुल चल संपत्ति 571.49 लाख यानी 5 करोड़ 71 लाख 49 हजार रुपए है।

Credit: Facebook

Sachin Pilot Net worth

सचिन पायलट की अचल संपत्ति 141.12 लाख (1 करोड़ 41 लाख 12 हजार) रुपए है।

Credit: Facebook

कुल चल और अचल संपत्ति मिलाकर 713.61 लाख (7 करोड़ 13 लाख 61 हजार) रुपए हुए।

Credit: Facebook

2018 में कुल चल संपत्ति 150.70 लाख (1 करोड़ 50 लाख 70 हजार) रुपए बताई थी।

Credit: Facebook

अचल संपत्ति 221.98 लाख (2 करोड़ 21 लाख 98 हजार) रुपए थी।

Credit: Facebook

2018 में कुल चल और अचल मिलाकर 372.68 लाख (3 करोड़ 72 लाख 68 हजार) रुपए की संपत्ति थी।

Credit: Facebook

यानी 5 साल में इनकी संपत्ति में 340.68 लाख (3 करोड़ 40 लाख 68 हजार) रुपए का इजाफा हुआ।

Credit: Facebook

पायलट ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सालाना आय 64,34,470 रुपए बताई है।

Credit: Facebook

इस तरह सचिन पायलट को हर महीने 5 लाख 36 हजार 205 रुपए की आय हुई।

Credit: Facebook

सचिन पायलट के शपथ पत्र में सालाना आय में कमी-बढ़ोतरी होती दिखाई गई है।

Credit: Facebook

पायलट ने बताया कि उन्हें वेतन के अलावा कृषि आय, वित्तीय निवेश और ब्याज से आय होती है।

Credit: Facebook

सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव लड़ रहे हैं।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंतरिक्ष की जंग में लेडी एस्ट्रोनॉट संभालेंगी मोर्चा, ये है ISRO का नया प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें